सब्सक्राइब करें

R Madhavan : साउथ vs बॉलीवुड विवाद पर बोले माधवन, सिर्फ छह फिल्में चल जाने से सिनेमा का पैटर्न नहीं बदल जाता

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 17 Aug 2022 09:02 PM IST
विज्ञापन
R Madhavan said on South vs Bollywood controversy only six films does not change the pattern of cinema
आर माधवन - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

काफी समय से साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर बाते होती आ रही हैं। कभी कभी तो लगता है कि अब बस हो गया। लेकिन इस मुद्दे पर जितनी भी बार चर्चा होती है। एक नई बात निकलकर सामने आती है। 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' के बाद आर माधवन की नई फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' का टीजर आज  रिलीज हो चुका है। इस फिल्म और अपने किरदार को लेकर आर माधवन ने कहा, 'इस फिल्म का शीर्षक ऐसा है कि अगर इसके बारे में कुछ भी बोलूंगा तो सबको लगेगा कि झूठ ही बोल रहा हूं। लेकिन इस फिल्म ने नंबी नारायण के किरदार से निकलने में काफी मदद की है।'

Trending Videos
R Madhavan said on South vs Bollywood controversy only six films does not change the pattern of cinema
नंबी नारायण के किरदार में आर माधवन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नंबी नारायण पर आर माधवन पिछले छह वर्षो से काम कर रहे थे। जब भी हम किसी किरदार पर लंबे समय तक काम करते हैं, तो हमारी सोच वैसे ही हो जाती है। आर माधवन कहते हैं, 'पिछले छह साल से नंबी नारायण का किरदार जी कर मैं थक चुका था। इस किरदार से निकलने के लिए मुझे एक ऐसी फिल्म चाहिए थी जो उस किरदार की जर्नी से मुझे बाहर निकाले। 'धोखा' की शूटिंग के दौरान मैंने नंबी नारायण के किरदार से निकलने की कोशिश की, हालांकि इस फिल्म की शूटिंग कोविड के दौरान हुई थी, तो सबके दिल में हमेशा एक डर बना रहता था कि पता नहीं क्या होगा ? लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि बिना किसी नुकसान के हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। अब यह फिल्म रिलीज होने वाली है।'

विज्ञापन
विज्ञापन
R Madhavan said on South vs Bollywood controversy only six films does not change the pattern of cinema
धोखा राउंड दी कॉर्नर के टीजर का लॉन्च इवेंट - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

आर माधवन के बारे में कहा जाता है कि वह सिर्फ गिनी चुनी ही फिल्में करते है। वह कहते है, 'आज के समय में जिस तरह से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। उसे देखते हुए हमें भी अपने किरदार पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज रियलिटी शो में छोटे-छोटे बच्चों को देखता हूं, कितनी प्रतिभा भरी है उनके अंदर। उन्हें देखकर कभी कभी मुझे भी टेंशन हो जाती है। मैं अभिनेता के तौर पर खुद को देखता हूं, तो उनके मुकाबले खुद को कहीं भी नहीं पता हूं। आज तो सिक्स और एट पैक्स का भी चलन शुरू हो गया है। अगर हम अपनी फिल्मों के लिए अच्छा काम नहीं करेंगे तो इनके सामने कहीं भी नहीं टिकेंगे।'

R Madhavan said on South vs Bollywood controversy only six films does not change the pattern of cinema
धोखा राउंड दी कॉर्नर के टीजर का लॉन्च इवेंट - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अक्सर साउथ  वर्सेस बॉलीवुड का जिक्र छिड़ ही जाता है। खासकर ऐसे कलाकार के साथ जो साउथ और हिंदी सिनेमा का कॉमन चेहरा होता है। आर माधवन भी इस मुद्दे पर पहले भी काफी कुछ बोल चुके हैं। लेकिन इस बार फिल्मों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ छह फिल्में चल जाने से सिनेमा का पैटर्न नही बदल जाता है। आर माधवन ने जब पूछा गया कि हिंदी सिनेमा पर साउथ की फिल्में हावी हो रही हैं। तो क्या माना जाए कि सिनेमा का पैटर्न बदल रहा है। माधवन कहते है, 'पिछले कुछ सालों में बाहुबली, बाहुबली2, केजीएफ, केजीएफ 2, पुष्पा और आरआरआर फिल्में रिलीज हुई है जो सफल हुई हैं। सिर्फ इन छह फिल्मों की सफलता से सिनेमा का पैटर्न नही बदल जाता है। फिल्में साउथ की हों या बॉलीवुड की, वही चलेगी जिसे दर्शक पसंद करेंगे।

विज्ञापन
R Madhavan said on South vs Bollywood controversy only six films does not change the pattern of cinema
धोखा राउंड दी कॉर्नर के टीजर का लॉन्च इवेंट - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

बहुत सारी साउथ की फिल्मों का हिंदी में रीमेक बन रहा है। आर माधवन कहते है, 'ऐसा नहीं है कि सिर्फ साउथ की ही फिल्मों का हिंदी में रीमेक बना है। हिंदी की भी बहुत सारी फिल्मों का साउथ में रीमेक बना है। मेरी ही फिल्म 'थ्री इडियट' को ही देख लीजिए, इसका भी तमिल में रीमेक बना है। लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से रीमेक फिल्मों में काम करना खुद पसंद नही है। क्योंकि एक बार जो आप किरदार निभा चुके हैं। फिर उसी किरदार को उसी तरह से निभा पाना मेरे लिए मुश्किल है। मुझे इस बात से कोई ऐतराज नहीं है कि लोग रीमेक करते हैं। लेकिन मुझे अपनी फिल्म की रीमेक में काम करना बहुत मुश्किल लगता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed