{"_id":"62fd0573b21da1186962288b","slug":"jacqueline-fernandez-shared-a-post-after-named-as-accused-in-sukesh-money-laundering-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jacqueline Fernandez: सुकेश मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन ने किया पोस्ट, कहा- मुझे विश्वास है...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jacqueline Fernandez: सुकेश मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन ने किया पोस्ट, कहा- मुझे विश्वास है...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 17 Aug 2022 08:43 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
जैकलीन फर्नांडिज
- फोटो : Instagram
Link Copied
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिज को आरोपी बनाया है। ईडी का कहना था कि जैकलीन ये पहले से जानती थीं कि सुकेश एक ठग और अपराधी है, फिर भी उन्होंने सुकेश का साथ दिया। यही वजह है कि ईडी ने जैक्लीन पर शिकंजा कसा है। इन सबके बाद जैकलीन फर्नांडिज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इसके पोस्ट के जरिए उन्होंने खुद पर भरोसा जताया है और लिखा है कि बहुत जल्द सबकुछ ठीक हो जाएगा।
जैकलीन फर्नांडिज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया। जिसपर अभिनेत्री ने लिखा- 'डियर मी, मैं सभी अच्छी चीजों के लायक हूं...मैं शक्तिशाली हूं और खुद को स्वीकार करती हूं...यह सब बहुत जल्द सही हो जाएगा...मैं मजबूत हूं और अपने सपनों और लक्ष्यों को हासिल कर सकती हूं, मैं इसे कर सकती हूं'। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक अदालत में दायर याचिका में जबरन वसूली मामले में दर्ज आरोपपत्र में अभिनेत्री का भी नाम लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
जैकलीन फर्नांडिस के साथ सुकेश चंद्रशेखर
- फोटो : सोशल मीडिया
सुकेश को दिल्ली पुलिस ने अदिति सिंह और फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह से कथित तौर पर 215 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि सुकेश ने जैकलीन को लाखों के बेशकीमती उपहार दिए थे। वहीं जैक्लीन ने पिछले साल दर्ज किए गए अपने बयान में कहा था कि सुकेश ने उन्हें गुच्ची और चैनल का डिजाइनर बैग्स कपड़े और बेशकीमती कंगन भी दिया था।
जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जैकलीन जानती थीं कि ये सभी गिफ्ट जबरन वसूली वाले पैसों के खरीदे गए हैं। इस मामले में अब तक सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।