सब्सक्राइब करें

Poonam Pandey Reveals: शराब के नशे में पीटता था पति, मारपीट से हुआ था ब्रेन हैमरेज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रोमा रागिनी Updated Wed, 02 Mar 2022 06:30 PM IST
विज्ञापन
Poonam Pandey told husband Sam Bombay used to beat her on Show Lock Upp
पूनम पांडे - फोटो : Instagram

मॉडल पूनम पांडे चर्चाओं में बनी रहती हैं। कंट्रोवर्सी क्वीन से मशहूर पूनम इन दिनों टीवी शो 'लॉक अप' में दिखाई दे रही हैं। कंगना का शो 'लॉक अप' खूब सुर्खिआं बटोर रहा है। हाल ही में पूनम पांडे ने शो में अपने निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे पर शराब पीकर मारने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री का कहना है कि उनके पति ने प्रताड़ित किया था। जिसकी वजह से वो ब्रेन हैमरेज का शिकार भी हुई थीं।

Trending Videos
Poonam Pandey told husband Sam Bombay used to beat her on Show Lock Upp
पूनम पांडे - फोटो : Instagram

शो में करणवीर बोहरा ने पूनम पांडे से पूछा कि क्या उन्होंने सच में सैम बॉम्बे से प्यार किया था। जिसके बाद पूनम करणवीर को अपने जिंदगी के राज बताती हैं। पूनम ने स्वीकारा कि उन्होंने सैम बॉम्बे से प्यार किया था लेकिन अब उन्हें वे पसंद नहीं करती। पूनम ने कहा कि किसे पीटा जाना पसंद होगा। पूनम ने बताया कि सैम काफी कंट्रोलिंग थे। वे उन्हें फोन तक इस्तेमाल नहीं करने देते थे। सैम को शराब की भी लत थी। पूनम पांडे ने यह भी कहा कि उनके पति उन्हें घर के दूसरे कमरों में रहने नहीं देते थे। वो चाहते थे कि मैं उसी कमरे में रहूं, जहां वो रहते थे। मुझे खुद के साथ समय बिताने की या टैरेस पर जाने की इजाजत नहीं थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Poonam Pandey told husband Sam Bombay used to beat her on Show Lock Upp
पूनम पांडे और सैम बॉम्बे - फोटो : instagram @sambombay @ipoonampandey

ब्रेन इंजरी की जगह पर मारता था पति
पूनम ने यहां तक कहा कि मुझे मेरे डॉगी के साथ सोने पर भी टोका जाता था। वे कहते मैं उनसे ज्यादा मैं अपने डॉगी से प्यार करती हूं। पूनम से जब करणवीर ने पूछा कि उन्हें इन सब से बाहर निकलने में कितना वक्त लगा? जिसपर पूनम ने कहा कि मैं काफी समय से कोशिश कर रही हूं। ये पिछले 4 सालों से हो रहा है। पूनम ने कहा कि उनके पति ने उनसे सिर्फ एक बार मारपीट नहीं की। वो बार-बार उनकी ब्रेन इंजरी की जगह-जगह पर मारते थे। वो दिन से लेकर रात तक मारते रहते थे। 




 
Poonam Pandey told husband Sam Bombay used to beat her on Show Lock Upp
पूनम पांडे और सैम बॉम्बे - फोटो : instagram @sambombay @ipoonampandey

सैम बॉम्बे को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि 2013 में फिल्म 'नशा' के साथ पूनम पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  उसके बाद उन्होंने जुलाई 2020 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड से शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों की लड़ाई की खबरें सामने आने लगी। पूनम ने नवंबर 2021 में अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर सैम को गिरफ्तार भी किया गया था। अब पूनम इस शादी से अलग होकर नॉर्मल जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं। 

विज्ञापन
Poonam Pandey told husband Sam Bombay used to beat her on Show Lock Upp
raj kundra, poonam pandey - फोटो : social media

राज कुंद्रा पर लगाया था आरोप
बिजनेसमैन राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी मामले में भी पूनम चर्चा में रही थीं। पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री ने कहा कि वह अपनी बातों पर अभी भी कायम हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed