भारतीय सिनेमा जगत के 'बाहुबली' प्रभास के पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिस वजह से अभिनेता लाइमलाइट में हैं। प्रभास फिल्म 'सालार' में भी नजर आएंगे, जिसमें अभिनेता का लुक काफी दमदार होगा। लेकिन काफी समय से फिल्म से जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आई है और इसी वजह से प्रभास का एक फैन नाराज हो गया है। प्रभास के एक क्रैजी फैन ने फिल्म के मेकर्स को एक सुसाइड नोट लिखा है। इस फैन ने मेकर्स से फिल्म से जुड़ा अपडेट मांगा है और ऐसा न करने पर जान देने की धमकी भी दी है।
Salaar: प्रभास के फैन की 'सालार' के मेकर्स को धमकी, सुसाइड नोट लिख दिया अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर प्रभास के फैन का ये नोट वायरल हो रहा है। इस नोट में लिखा है, 'डायरेक्टर प्रशांत नील ने कहा था कि वह सालार को लेकर जल्द अपडेट देंगे। लेकिन इस बात को महीनेभर से ज्यादा हो गया। अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है। अगर मुझे इस महीने में सालार को कोई अपडेट नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगा। मैं काफी निराश और दुखी हूं क्योंकि साहो और राधेश्याम के समय भी ऐसा ही हुआ था। मैं बस सालार की अपडेट चाहता हूं।'
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रभास के किसी फैन ने ऐसा कारनामा किया है। फिल्म 'राधे श्याम' की रिलीज से पहले भी ऐसा हुआ था। फिल्म से जुड़ी अपडेट न मिलने पर एक फैन ने मेकर्स के नाम सुसाइड नोट लिखा था। नोट में शख्स ने मेकर्स को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया था। हालांकि, सुसाइड नोट लिखने वाले फैन ने सिर्फ ये नोट ही लिखा है, आत्महत्या नहीं की है।
सालार एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं और इसे लिखा भी उन्होंने है। फिल्म में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। प्रभास के साथ फिल्म में श्रुति हसन, दिशा पाटनी, जगपति बाबू जैसे स्टार दिखेंगे। माना जा रहा है कि फिल्म 2022 तक पूरी हो जाएगी। साल 2023 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।