बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर दो' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है। आप इसे घर बैठे ही देख सकते हैं, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। 'केजीएफ 2' को देखने के लिए सिर्फ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन काफी नहीं होगा। इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे। प्राइम वीडियो के अर्ली एक्सेस रेंटल मॉडल के तहत दर्शक इसे 16 मई से ही देख सकते हैं। यह सुविधा उन दर्शकों के लिए भी है, जिनके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है।
KGF Chapter 2: अब सिर्फ 199 रुपये में घर बैठे देखिए 'केजीएफ 2', यहां पढ़िए पूरी जानकारी
आज से ही देख सकते हैं फिल्म
हाल ही में प्राइम वीडियो पर लॉन्च किए गए मूवी रेंटल पर यह सुविधा उपलब्ध है। दर्शक बिना मेंबरशिप के ही 16 मई से 'केजीएफ चैप्टर 2' को 199 रुपये में रेंट पर ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्राइम वीडियो में लॉग इन कर राशि देनी होगी और फिर 30 दिन के लिए वह फिल्म को रेंट पर ले सकते हैं। ऐसे में जिनके पास सब्सक्रिप्शन है या फिर नहीं है, दोनों ही 199 रुपये देकर फिल्म अपने परिवार के साथ घर बैठे देख सकते हैं। लेकिन एक बार जब आप फिल्म देखना शुरू करेंगे तो आपको इसे 48 घंटों में पूरा देखना होगा।
फिल्म देखने के लिए इन स्टेप्स का करें पालन
पांच भाषाओं में उपलब्ध
फिल्म रेंट पर पांच भाषाओं और एचडी में उपलब्ध है। दर्शक इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं। केजीएफ चैप्टर 2 के अलावा दर्शक फिल्म भारतीय और दुनिया भर की लोकप्रिय फिल्में रेंट पर ले सकते हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'केजीएफ 2' 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में यश, श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, राव रमेश, ईश्वरी राव, अच्युत कुमार सहित अन्य कलाकार हैं।