{"_id":"5bfe0e84bdec2241a9113216","slug":"rajinikanth-film-2-0-to-tanushree-dutta-here-top-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'2.0' के खिलाफ शिकायत से लेकर तनुश्री दत्ता तक, मनोरंजन जगत की ये हैं बड़ी खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'2.0' के खिलाफ शिकायत से लेकर तनुश्री दत्ता तक, मनोरंजन जगत की ये हैं बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Riya Kumari
Updated Wed, 28 Nov 2018 09:18 AM IST
विज्ञापन
2.0
- फोटो : instagram
रिलीज से पहले 2.0 की बढ़ी मुश्किलें
Trending Videos
yami gautam
- फोटो : file photo
यामी गौतम का जन्मदिन आज
एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। यामी ने फिल्म विकी डोनर से 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्मों में आने से पहले यामी चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई कर रही थीं। यही नहीं एक्ट्रेस बनने से पहले वो एक IAS बनना चाहती थीं।
पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं आइएएस अफसर बनना चाहती थीं यामी गौतम, इस एक चीज के बिना नहीं करतीं विदेश यात्रा
एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। यामी ने फिल्म विकी डोनर से 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्मों में आने से पहले यामी चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई कर रही थीं। यही नहीं एक्ट्रेस बनने से पहले वो एक IAS बनना चाहती थीं।
पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं आइएएस अफसर बनना चाहती थीं यामी गौतम, इस एक चीज के बिना नहीं करतीं विदेश यात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन
tanushree dutta
- फोटो : file photo
तनुश्री मामले में डेजी शाह को समन
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था अब इस मामले में करीब 10 साल बाद एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मुंबई पुलिस ने अगली पहल करते हुए डेजी शाह को समन भेजा है। बता दें कि जब यह घटना हुई उस समय डेजी शाह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट थीं और बतौर असिस्टेंट तनुश्री को डांस स्टेप्स सिखाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी।
पढ़ें: महिला रेसलर से पिटने के बाद राखी ने तनुश्री पर जड़े थे गंभीर आरोप, अब मांग ली माफी
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था अब इस मामले में करीब 10 साल बाद एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मुंबई पुलिस ने अगली पहल करते हुए डेजी शाह को समन भेजा है। बता दें कि जब यह घटना हुई उस समय डेजी शाह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट थीं और बतौर असिस्टेंट तनुश्री को डांस स्टेप्स सिखाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी।
पढ़ें: महिला रेसलर से पिटने के बाद राखी ने तनुश्री पर जड़े थे गंभीर आरोप, अब मांग ली माफी
bigg boss
- फोटो : bigg boss
दीपिका-दीपक के बीच हुई जमकर लड़ाई
बिग बॉस 12 में इस हफ्ते सृष्टि रोड को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मंगलवार को लग्जरी बजट टास्क हुआ। जिसमें दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर की दो टीम बनाई गई। जसलीन और सोमी पंचायत के सदस्य बने थे। दोनों के सामने दीपिका और दीपक को एक दूसरे पर आरोप साबित करते थे। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लड़ाई भी देखने को मिली।
पढ़ें: बिग बॉस: भरी पंचायत में दीपक के छूने पर गरम हुईं दीपिका, भाई श्रीसंथ के साथ खड़ा किया हंगामा
बिग बॉस 12 में इस हफ्ते सृष्टि रोड को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मंगलवार को लग्जरी बजट टास्क हुआ। जिसमें दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर की दो टीम बनाई गई। जसलीन और सोमी पंचायत के सदस्य बने थे। दोनों के सामने दीपिका और दीपक को एक दूसरे पर आरोप साबित करते थे। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लड़ाई भी देखने को मिली।
पढ़ें: बिग बॉस: भरी पंचायत में दीपक के छूने पर गरम हुईं दीपिका, भाई श्रीसंथ के साथ खड़ा किया हंगामा
विज्ञापन
kapil sharma
- फोटो : file photo
कपिल शर्मा ने शेयर किया शादी का कार्ड
बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। दीपिका पादुकोण के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी होने जा रही है। कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी का कार्ड सामने आ गया है। कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा।
पढ़ें: कपिल शर्मा ने शेयर किया अपनी शादी का कार्ड, अगले महीने लेंगे गर्लफ्रेंड गिन्नी संग 7 फेरे
बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। दीपिका पादुकोण के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी होने जा रही है। कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी का कार्ड सामने आ गया है। कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा।
पढ़ें: कपिल शर्मा ने शेयर किया अपनी शादी का कार्ड, अगले महीने लेंगे गर्लफ्रेंड गिन्नी संग 7 फेरे