साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को एलान किया है। दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस साल ये सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है। प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'आज इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड महान नायक रजनीकांत को घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी है। इस ज्यूरी में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।
पांच खबरें: रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कादर खान के बड़े बेटे का निधन
दिवंगत अभिनेता कादर खान की पहली पत्नी के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस गुर्दे संबंधी बीमारी के कारण का कनाडा में निधन हो गया है। उनका परिवार कनाडा में ही रहता है। कादर खान के तीन बेटे थे सरफराज खान, शहनवाज खान और कुद्दूस खान। कुद्दुस कादर खान के बड़े बेटे थे।
श्रद्धांजलि: दिवंगत अभिनेता कादर खान के बेटे अब्दुल का कनाडा में निधन
दीया मिर्जा शादी के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को एक जबरदस्त खुशखबरी दे दी है। दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया है कि वो बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है और वो समुंदर किनारे खड़ी नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर वैभव रेखी ने क्लिक की है।
मां बनने वाली हैं दीया मिर्जा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को दी खुशखबरी
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और उनका मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद किरण खेर को पिछले साल मल्टीपल माइलोमा नाम की बीमारी का पता चला है। अब अनुपम खेर ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है।
पत्नी किरण के कैंसर पीड़ित होने पर भावुक हुए अनुपम खेर कहा- वो फाइटर हैं, ताकतवर होकर निकलेंगी
देशभर में कोरोना फैल रहा है और बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। खबरों की मानें तो आलिया भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं, लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ समय पहले जब आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी तो आलिया ने भी जांच कराई थी। हालांकि उस समय उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि आलिया भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं।
कोरोना की जद में बॉलीवुडः क्या अब आलिया भट्ट हुईं कोरोना संक्रमित?