सब्सक्राइब करें

Rakhi Sawant: बॉयफ्रेंड आदिल से शादी नहीं करेंगी राखी सावंत? मैरिड लाइफ को लेकर खुद कही थी ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Wed, 27 Jul 2022 07:18 PM IST
विज्ञापन
rakhi sawant Adil relationship: rakhi sawant once said in koffee with karan that she will never marry
आदिल खान-राखी सावंत - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे वह उनका हटकर ड्रेसिंग सेंस हो या फिर हैरान कर देने वाले बयान। फिलहाल इस समय राखी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। पति रितेश से अलग होने के बाद राखी इस समय आदिल को डेट कर रही हैं और कई  बार उनसे शादी करने की बात भी कह चुकी हैं। हालांकि वह उनसे शादी करती हैं या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन अगर राखी 15 साल पहले कही अपनी बात पर आज भी कायम हैं तो क्या वह आदिल से शादी करेंगी। तो चलिए जानते हैं कि राखी ने ऐसा क्या कहा था।

Trending Videos
rakhi sawant Adil relationship: rakhi sawant once said in koffee with karan that she will never marry
राखी सावंत-आदिल - फोटो : सोशल मीडिया

राखी सावंत एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर निजी जिंदगी तक को लेकर हमेशा से बिंदास और बेबाक रही हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी का हर एक पहलू सबके सामने खुलकर स्वीकार किया है, चाहें वह अच्छा हो या बुरा। मौजूदा समय में कॉफी विद करण का सातवां सीजन ऑनएयर हो चुका है और इसमें अब तक कई सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि कॉफी विद करण के सीजन 2 के एक एपिसोड में राखी सावंत ने भी शिरकत की थी और अपनी जिंदगी के कई पहलुओं से लेकर शादी तक के बारे में खुलकर बात की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
rakhi sawant Adil relationship: rakhi sawant once said in koffee with karan that she will never marry
राखी सावंत - फोटो : सोशल मीडिया

राखी सावंत ने कॉफी विद करण के सीजन 2 के एपिसोड 12 में कहा था कि "मैं कभी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं करती बस हो जाती है, पता नहीं कैसे मेरे साथ ही। इसके आगे राखी ने कहा था कि फिर मम्मा चिल्लाती हैं, फिर पापा उनके ऊपर चिल्लाते हैं, तो मैंने डिसीजन ले लिया कि मैं अकेले जिंदगी काटूंगी और मैं हमेशा अकेले रहूंगी, न कभी शादी करूंगी"।

rakhi sawant Adil relationship: rakhi sawant once said in koffee with karan that she will never marry
राखी सावंत - फोटो : सोशल मीडिया

जब करण जौहर उनसे कहते हैं कि शादी क्यों नहीं करेंगी आप, प्यार तो हर लड़की को चाहिए। इस बात पर राखी काफी इमोशनल भी हो गई थीं और बताया था कि जब मैं 11 साल की थी तो मेरे फादर ने हम लोग को छोड़ दिया था और कहा था कि बस अपनी जिंदगी खुद जी लो,। इसके बाद राखी पर घर की सारी जिम्मेदारियां आ गई थी, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई भी छूट गई थी। इसी एपिसोड में राखी ने अपनी लिप्स सर्जरी करवाने की बात भी बताई थी।
 

विज्ञापन
rakhi sawant Adil relationship: rakhi sawant once said in koffee with karan that she will never marry
राखी सावंत - फोटो : सोशल मीडिया

राखी उस वक्त अभिषेक के साथ रिलेशन में थीं, लेकिन उन्होने खुद कहा था कि वह उनसे शादी नहीं करेंगी। राखी ने कहा था कि वह न तो शादी करेंगी और न ही बच्चे। राखी ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि मैं डिसाइड कर चुकी हूं मुझे नहीं लगता कि मैं कभी शादी करूंगी, क्योंकि मैं ऐसी फैमिली देख चुकी हूं, मेरे मम्मी डैडी अलग हो गए, तो बचपन से ही दिमाग में ये डर बैठ गया है और आजकल हर जगह देखते हैं कि शादी हो जाती है और दो तीन महीने या छह महीने में तलाक हो जाता है तो मैं वो सारी चीजें नहीं करना चाहती। राखी ने कहा था कि वह लिव इन रिलेशनशिप में बिलीव करती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed