{"_id":"679744c293c72a7b0108e2de","slug":"ramayana-ranbir-kapoor-sai-pallavi-in-lord-rama-goddess-sita-by-nitesh-tiwari-kalki-2898-ad-shobana-kaikeyi-2025-01-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ramayana: रणबीर की 'रामायण' में हुई साउथ अभिनेत्री की एंट्री? रावण की मां कैकसी के किरदार में आएंगी नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ramayana: रणबीर की 'रामायण' में हुई साउथ अभिनेत्री की एंट्री? रावण की मां कैकसी के किरदार में आएंगी नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 27 Jan 2025 02:32 PM IST
सार
Ramayana Update: फिल्म रामायण को लेकर लगातार कोई ना कोई जानकारी सामने आ रही है। अब फिल्म में रावण की मां कैकसी के किरदार से पर्दा उठ गया है। कैकसी के रोल में साउथ अभिनेत्री नजर आएंगी।
विज्ञापन
1 of 5
कौन निभाएगा रामायण में रावण की मां कैकसी का किरदार
- फोटो : इंस्टाग्राम@iamnamitmalhotra
फिल्म रामायण में रणबीर कपूर प्रभु राम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। अब इस फिल्म में कैकसी के किरदार को लेकर जानकारी आई है। रामायण में कैकसी का किरदार साउथ की दिग्गज अभिनेत्री निभाएंगी। आइए जानते हैं रामायण में कौन निभाएगा कैकसी का किरदार।
Trending Videos
2 of 5
नितेश तिवारी करेंगे फिल्म का निर्देशन
- फोटो : इंस्टाग्राम@_ranbir_kapoor_official__, saipallavi.senthamarai
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित बॉलीवुड महाकाव्य रामायण को लेकर लगातार कोई ना कोई अहम जानकारी आती रहती है। बहरहाल, फिल्म का निर्माण चल रहा है। फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। कथित तौर पर फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी भगवान राम और देवी सीता की प्रतिष्ठित भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब कैकसी के किरदार से पर्दा उठ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
राम के रोल में रणबीर कपूर और मां सीता के रोल में साई नजर आएंगी?
- फोटो : इंस्टाग्राम@_ranbir_kapoor_official__, saipallavi.senthamarai
पद्म भूषण पुरस्कार विजेता साउथ अभिनेत्री शोभना को कथित तौर पर रावण की मां कैकसी के रूप में चुना गया है। कल्कि 2898 एडी में अपनी शक्तिशाली स्क्रीन उपस्थिति के लिए जानी जाने वाली, शोभना के लुक को इस भूमिका के लिए चुना गया है ताकि एक प्रभावशाली उपस्थिति बनाई जा सके।
शोभना निभाएंगी कैकसी का किरदार?
- फोटो : इंस्टाग्राम@shobana_danseuse
शोभना, जिन्होंने कल्कि 2898 एडी में मरियम की भूमिका निभाकर सभी का दिल जीत लिया था, अब वह कथित तौर पर रामायण में कैकसी के महत्वपूर्ण किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि कैकसी के रूप में उनका अभिनय कैसे रहेगा।
रामायण दो भागों में होगी रिलीज
- फोटो : इंस्टाग्राम@saipallavi.senthamarai
नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित और यश सह-निर्माता के रूप में इस फिल्म की पहली किस्त दिवाली 2026 के दौरान रिलीज होगी और दूसरी किस्त 2027 की दिवाली पर रिलीज की जाएगी। इस महाकाव्य का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नमित ने 6 नवंबर 2024 को रामायण की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पेज पर की थी। इस दौरान नमित ने रामायण का एक पोस्टर जारी किया था और साथ ही यह घोषणा भी की थी कि फिल्म दो भागों में बनाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।