बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह साल रणबीर कपूर के लिए कई मायनों में खास रहा है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं, एक्टर जल्द ही पापा भी बनने वाले हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस सहित उनके घरवाले भी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Ranbir Kapoor Birthday: नीतू कपूर ने बेटे के बर्थडे पर शेयर की प्यारी सी तस्वीर, कहा- तुम मेरे शक्ति अस्त्र हो
उनकी मां नीतू कपूर ने भी अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारे लिए यह साल एक मील का पत्थर साबित हुआ है। आज तुम्हारे पापा को बहुत मिस कर रही हूं। वह आज बहुत खुश होते और गर्व महसूस कर रहे होते। जन्मदिन की बधाई राणा। तुम मेरे शक्ति अस्त्र हो।'
View this post on Instagram
नीतू कपूर के इस पोस्ट पर रणबीर के फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक विदेशी फैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रणबीर...ब्रह्मास्त्र की सफलता के लिए बधाई।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम आपसे बहुत प्यार करते हैं रॉकस्टार।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह आज की सबसे प्यारी तस्वीर है।' इसके अलावा बहुत से फैंस अलग-अलग अंदाज में अपने फेवरेट सितारे को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
Lata Mangeshkar: लता दीदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- कितनी यादें, कितनी स्नेहिल स्मृतियां हैं, जब...
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल अब तक रणबीर की दो फिल्में रिलीज हुई हैं। सबसे पहले वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। इसके बाद वह अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' में दिखे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' में दिखेंगे। इसके अलावा वह लव रंजन की फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ काम कर रहे हैं।
Code Name Tiranga Trailer: दमदार एक्शन से परिणीति ने मचाया धमाल , 'कोड नेम तिरंगा' के ट्रेलर दिखा खतरनाक रूप