सब्सक्राइब करें

रवि किशन को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, सीएम योगी आदित्यनाथ का इस तरह किया धन्यवाद

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Thu, 01 Oct 2020 09:42 AM IST
विज्ञापन
Ravi Kishan has give thanks to Chief Minister Yogi Adityanath for give him Y Plus Security
सांसद रवि किशन और सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : अमर उजाला

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा संसद भवन में उठाने वाले अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने संसद के मानसून सत्र में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उठाते हुए बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या पर बात की थी। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। अब रवि किशन वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा लेने की वजह से चर्चा में हैं। 

Trending Videos
Ravi Kishan has give thanks to Chief Minister Yogi Adityanath for give him Y Plus Security
सदर सांसद रवि किशन।(file) - फोटो : अमर उजाला।

रवि किशन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए योगी आदित्यनाथ का पूजनीय महाराज जी कहते हुए शुक्रिया भी अदा किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ravi Kishan has give thanks to Chief Minister Yogi Adityanath for give him Y Plus Security
गोरखपुर सांसद रवि किशन और सीएम योगी।(file) - फोटो : अमर उजाला।

रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के लिए ट्विटर पर लिखा, 'पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है, मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।' 
 

Ravi Kishan has give thanks to Chief Minister Yogi Adityanath for give him Y Plus Security
रवि किशन - फोटो : pti

सोशल मीडिया पर रवि किशन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि रवि किशन ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी (ड्रग्स) पैठ हो चुकी है। रवि ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है।

विज्ञापन
Ravi Kishan has give thanks to Chief Minister Yogi Adityanath for give him Y Plus Security
भाजपा सांसद रवि किशन - फोटो : ANI

वहीं इसके अलावा रवि किशन ने संसद में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण का भी मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी इस देश की बहुत गंभीर समस्या पर आवाज उठा रहा हूं। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' इससे भारत की बेटियों को बल मिला। उन्होंने कहा कि मैं भी एक बेटी का पिता हूं, मुझे भी उनके पीड़ा से तकलीफ होती है। बेटियों को बल मिलने से उन्हें हिम्मत मिली और उन्होंने खुलकर समस्त भारत के सामने अपनी बात रखीं।'


पढ़ें: यूट्यूबर साहिल की गिरफ्तारी के बाद कंगना ने फिर उठाए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल, अनुराग कश्यप पर भी कही ये बाद
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed