दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के शख्स की हत्या का मामला इन दिनों तूल पकड़ा है। रिंकू शर्मा की बेरहमी से लाठी से पीटकर और फिर चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मामले में एक बड़ा वर्ग आरोप लगा रहा है कि उसकी हत्या राम मंदिर के लिए चंदा मांगने की वजह से हुई है। हालांकि पुलिस की थ्योरी इससे बिल्कुल अलग है। पुलिस के मुताबिक एक जन्मदिन पार्टी में रिंकू पर चाकू से हमला हुआ था और उस पर हमला करने वाले सभी लोग उसे जानते थे। इस पूरे मामले को लेकर अभिनेत्री कंगना रणौत लगातार ट्वीट कर रही हैं।
रिंकू शर्मा हत्या मामले में कंगना रणौत ने किए कई ट्वीट्स, लिखा- ‘वह राम की पूजा करता था इसलिए…’
कंगना ने अपने ताजा ट्वीट में एक तस्वीर साझा की जिसमें एक युवक पीठ के बल लेटा हुआ है और उसकी पीठ पर छुरा घोपा गया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि 'उन छह लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया और उस पर एक साथ हमला कर दिया और फिर उसके पीठ में छुरा घोंपा। यह हिंदू की शक्ति है। रिंकू एक विराट हिंदू है जो इस सभ्यता के लिए शहीद हो गया।'

अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा कि ‘इस नौजवान को देखिए, इसकी आंखों में सपने दिख रहे हैं। इसने किसी भगवान का अपमान नहीं किया। सिर्फ राम की पूजा की। ऐसा है हमारा धर्मनिरपेक्ष भारत।‘
Look at this young man and his innocent eyes full of devotion, faith and glowing dreams for his future, he did not insult anybody’s God his crime was he loved and worshiped his own Ram.... this is secular India #रिंकू_शर्मा #JusticeForRinkuSharma pic.twitter.com/gXzRvnc6WC
एक अन्य ट्वीट में कंगना लिखती हैं कि ‘धर्मनिरपेक्षता आपके चेहरे को घूर रहा है। इस राष्ट्र पर शर्म आती है और हर किसी पर जो धर्मनिरपेक्षता नामक दुश्मन क्रूर प्रथा को बढ़ावा देता है।‘
