सब्सक्राइब करें

Monday Box Office Report: सोमवार को ‘रॉकेट्री’ और ‘जुग जुग जियो’ का इतना कम हुआ फासला, ‘ओम’ रही तीसरे नंबर पर

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 05 Jul 2022 08:09 AM IST
विज्ञापन
Rocketry The Nambi Effect Day 4 box office collection ahead of Rashtra Kavach OM Jugjugg Jeeyo suffers decline
'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ने सबको पीछे छोड़ा - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

सीमित संसाधनों और बिना अपनी वितरक कंपनी से प्रचार में मदद पाए रिलीज हुई निर्माता निर्देशक और अभिनेता आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने सोमवार को अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के कलेक्शन में रविवार के मुकाबले करीब 60 फीसदी कमी होती दिखी है और फिल्म के विषय को देखते हुए ये कमी उन तमाम बड़ी फिल्मों की सोमवार को होने वाली गिरावट से कम है जिनके प्रचार बजट के आगे फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ का प्रचार बजट नगण्य रहा है। खास बात ये है कि फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके रहने का असर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ पर भी पड़ना शुरू हो गया है। सोमवार का इस फिल्म का कलेक्शन अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा।

Trending Videos
Rocketry The Nambi Effect Day 4 box office collection ahead of Rashtra Kavach OM Jugjugg Jeeyo suffers decline
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

रॉकेट्री’ ने सोमवार को कमाए 1.45 करोड़
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना कलेक्शन लगातार बढ़ाए रखा। शुक्रवार को 1.73 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार को 2.97 करोड़ रुपये और शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार को फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 1.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस हिसाब से फिल्म की रविवार के मुकाबले सोमवार को गिरावट करीब 60 फीसदी रही।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rocketry The Nambi Effect Day 4 box office collection ahead of Rashtra Kavach OM Jugjugg Jeeyo suffers decline
जुग जुग जियो का कलेक्शन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

जुग जुग जियो’ की कमाई दो करोड़
इसके पिछले हफ्ते रिलीज हुई वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का कलेक्शन पहले सोमवार को 70 फीसदी से ज्यादा गिरा था। दूसरे सोमवार को भी इस फिल्म का कलेक्शन दूसरे रविवार के मुकाबले करीब 70 फीसदी गिरा है। माना जा रहा है कि फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ आने वाले दिनों में अगर जोर पकड़ती है तो इसका सीधा नुकसान फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को ही होगा। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने सोमवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। रविवार को फिल्म की कमाई 6.10 करोड़ रुपये रही थी।

Rocketry The Nambi Effect Day 4 box office collection ahead of Rashtra Kavach OM Jugjugg Jeeyo suffers decline
राष्ट्र कवच ओम - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

‘राष्ट्रकवच’ ओम की कमाई एक करोड़
वहीं फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ का कलेक्शन सोमवार को भी अपनी प्रतिद्वंद्वी फिल्म से कम रहा। फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के 1.30 करोड़ रुपये के मुकाबले ‘राष्ट्रकवच ओम’ ने करीब एक करोड़ रुपये का ही कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से सोमवार को किया है। रिलीज के पहले चार दिनों के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ का नेट कलेक्शन अब करीब 9.75 करोड़ रुपये और फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ का कलेक्शन 6.11 करोड़ रुपये हो चुका है।

विज्ञापन
Rocketry The Nambi Effect Day 4 box office collection ahead of Rashtra Kavach OM Jugjugg Jeeyo suffers decline
जुग जुग जियो - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘जुग जुग जियो’ के मुश्किल दिन
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के लिए दूसरे हफ्ते के बाकी दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट‘ जहां रिलीज के पहले दिन से अपनी लागत से ज्यादा फिल्म के सैटेलाइट और ओटीटी राइट से कमा चुकी है, वहीं फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को अपनी लागत निकालकर मुनाफे में आने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 120 करोड़ रुपये कमाने होंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed