आज के समय में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। फिर चाहे वो मुद्दा समाज का हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा। अभिनेत्रियां किसी भी सवाल के आगे चुप्पी नहीं साधतीं। बॉलीवुड अभिनेत्रियां यौन शोषण के खिलाफ भी हमेशा अपनी आवाज उठाती नजर आई हैं। हाल ही में, वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की स्टार कुब्रा सैत ने खुलासा किया है कि छोटी उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। हालांकि, बॉलीवुड में यह पहली बार नहीं हुआ, जब कोई अभिनेत्री अपने साथ हुई इस दर्दनाक घटना का खुलासा कर रही हैं। आइए आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने यौन शोषण या फिर छेड़छाड़ का सामना किया है।
Bollywood Actress: यौन शोषण का सामना कर चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, इस हीरोइन ने बीच सड़क शख्स की कर दी थी पिटाई
कुब्रा सैत
कुब्रा सैत अपनी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए जानी जाती हैं, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। हाल ही में, अभिनेत्री ने एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि महज 17 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। अभिनेत्री ने अपनी किताब में लिखा कि पहले वह बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट में जाती थीं। उस रेस्टोरेंट के मालिक से अभिनेत्री और उनके भाई की अच्छी दोस्ती हो गई थी। उस शख्स ने अभिनेत्री की मां की भी मदद की थी। अभिनेत्री ने कहा कि इसके तुरंत बाद ही उस शख्स ने कुब्रा के साथ यौन शोषण को अंजाम दिया था। अपनी किताब में उन्होंने लिखा कि करीब ढाई साल तक उस शख्स ने अभिनेत्री का यौन शोषण किया था।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक बार बताया था कि जब वह 14 साल की थीं, तब एक आदमी ने उनके साथ गलत हरकत की। अभिनेत्री ने कहा कि एक बार शाम को मैं अपने परिवार के साथ सड़क पर चल रही थी। मेरी बहन और मेरे पिता आगे चल रहे थे और मैं और मेरी मां पीछे चल रहे थे। तभी एक आदमी ने मुझे पीछे से छेड़ा। उस समय मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में मैंने उस व्यक्ति का पीछा किया और फिर मैंने उसे सड़क के बीच ही थप्पड़ मारा।
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु के साथ भी एक शख्स ने गलत हरकत की थी। अभिनेत्री ने एक बार बताया था कि जब वह जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'जिस्म' के प्रमोशन के लिए मुंबई के एक नाइट क्लब में गई थीं तब एक अजान शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। हालांकि, उस आदमी ने वहां से भागने की कोशिश की थी लेकिन जॉन ने उसे सबक सिखाया था।
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन अपनी बेबाकी की वजह से अक्सर चर्चा में आती हैं। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह सिर्फ 9 साल की थीं तब उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। कल्कि ने कहा था कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती थी। सबसे बड़ा डर ये था कि कहीं इस बारे में मेरी मां को पता ना चल जाए। मैंने इस बात को सालों तक छिपाकर रखा और ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी।