सब्सक्राइब करें

Bollywood Actress: यौन शोषण का सामना कर चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, इस हीरोइन ने बीच सड़क शख्स की कर दी थी पिटाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Mon, 06 Jun 2022 08:56 PM IST
विज्ञापन
Top 5 Bollywood Actress Who were Victims of Sexually Abused Like Sacred Games Actress Kubbra Sait
bollywood actress - फोटो : सोशल मीडिया

आज के समय में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। फिर चाहे वो मुद्दा समाज का हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा। अभिनेत्रियां किसी भी सवाल के आगे चुप्पी नहीं साधतीं। बॉलीवुड अभिनेत्रियां यौन शोषण के खिलाफ भी हमेशा अपनी आवाज उठाती नजर आई हैं। हाल ही में, वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की स्टार कुब्रा सैत ने खुलासा किया है कि छोटी उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। हालांकि, बॉलीवुड में यह पहली बार नहीं हुआ, जब कोई अभिनेत्री अपने साथ हुई इस दर्दनाक घटना का खुलासा कर रही हैं। आइए आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने यौन शोषण या फिर छेड़छाड़ का सामना किया है।

Trending Videos
Top 5 Bollywood Actress Who were Victims of Sexually Abused Like Sacred Games Actress Kubbra Sait
कुब्रा सैत - फोटो : सोशल मीडिया

कुब्रा सैत
कुब्रा सैत अपनी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए जानी जाती हैं, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। हाल ही में, अभिनेत्री ने एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि महज 17 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। अभिनेत्री ने अपनी किताब में लिखा कि पहले वह बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट में जाती थीं। उस रेस्टोरेंट के मालिक से अभिनेत्री और उनके भाई की अच्छी दोस्ती हो गई थी। उस शख्स ने अभिनेत्री की मां की भी मदद की थी। अभिनेत्री ने कहा कि इसके तुरंत बाद ही उस शख्स ने कुब्रा के साथ यौन शोषण को अंजाम दिया था। अपनी किताब में उन्होंने लिखा कि करीब ढाई साल तक उस शख्स ने अभिनेत्री का यौन शोषण किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Top 5 Bollywood Actress Who were Victims of Sexually Abused Like Sacred Games Actress Kubbra Sait
दीपिका पादुकोण - फोटो : insta

दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक बार बताया था कि जब वह 14 साल की थीं, तब एक आदमी ने उनके साथ गलत हरकत की। अभिनेत्री ने कहा कि एक बार शाम को मैं अपने परिवार के साथ सड़क पर चल रही थी। मेरी बहन और मेरे पिता आगे चल रहे थे और मैं और मेरी मां पीछे चल रहे थे। तभी एक आदमी ने मुझे पीछे से छेड़ा। उस समय मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में मैंने उस व्यक्ति का पीछा किया और फिर मैंने उसे सड़क के बीच ही थप्पड़ मारा। 

Top 5 Bollywood Actress Who were Victims of Sexually Abused Like Sacred Games Actress Kubbra Sait
जॉन अब्राहम- बिपाशा बसु - फोटो : social media

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु के साथ भी एक शख्स ने गलत हरकत की थी। अभिनेत्री ने एक बार बताया था कि जब वह जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'जिस्म' के प्रमोशन के लिए मुंबई के एक नाइट क्लब में गई थीं तब एक अजान शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। हालांकि, उस आदमी ने वहां से भागने की कोशिश की थी लेकिन जॉन ने उसे सबक सिखाया था।

विज्ञापन
Top 5 Bollywood Actress Who were Victims of Sexually Abused Like Sacred Games Actress Kubbra Sait
कल्कि कोचलिन  - फोटो : सोशल मीडिया

कल्कि कोचलिन 
कल्कि कोचलिन अपनी बेबाकी की वजह से अक्सर चर्चा में आती हैं। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह सिर्फ 9 साल की थीं तब उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। कल्कि ने कहा था कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती थी। सबसे बड़ा डर ये था कि कहीं इस बारे में मेरी मां को पता ना चल जाए। मैंने इस बात को सालों तक छिपाकर रखा और ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed