सब्सक्राइब करें

Salman Khan: गुस्सैल, दबंगई और भाईगीरि के लिए मशहूर सलमान खान के पास है नाजुक दिल, जानिए इनकी नेकी के किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 27 Dec 2024 07:54 AM IST
सार

Salman Khan Birthday: सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अभिनय और डांस के अलावा वे अपनी नेकदिली के लिए भी जाने जाते हैं।

विज्ञापन
Salman Khan Birthday: Know about Dabangg actor as obedient son good friend and human being who helps others
सलमान खान - फोटो : अमर उजाला

सलमान खान! फैंस इन्हें 'भाई' और 'दबंग खान' भी पुकारते हैं। इनके फैंस की संख्या बेशुमार है, लेकिन ऐसे भी तमाम लोग हैं, जिनका नजरिया इनके प्रति नकारात्मक है। ऐसे लोग मानते हैं कि सलमान खान को गुस्सैल हैं और दबंगई करते हैं। मगर, इस तस्वीर का दूसरा पहलू भी है। सलमान खान बेहद भावुक और नाजुक दिल इंसान हैं। उनकी छवि ऐसी गढ़ दी गई है बैड बॉय वाली, लेकिन सलमान खान ऐसे शख्स हैं जो बहुत सारे अच्छे काम करते हैं, जिनके बारे में लोगों को खबर ही नहीं। चलिए आज 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके नेक कार्यों के बारे में...

Trending Videos
Salman Khan Birthday: Know about Dabangg actor as obedient son good friend and human being who helps others
सलमान खान अपने माता-पिता के साथ - फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

माता-पिता के भक्त हैं भाई 
सलमान खान के बारे में पूछने पर इंडस्ट्री में तमाम लोग उन्हें, अड़ियल, जिद्दी और किसी की नहीं सुनने वाला इंसान कह सकते हैं। लेकिन, अपने माता-पिता के लिए वे आज्ञाकारी बेटे हैं। अपने माता-पिता से सलमान सलमान भावनात्मक रूप से इस कदर जुड़े हैं कि आज भी उन्हीं के साथ रहते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक कमरे में रहने की यही वजह है कि वहां रहते हुए वे अपने माता-पिता के साथ रह पाते हैं। सलमान खान के संस्कारों की तारीफ जावेद अख्तर सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था, 'सलमान आज बहुत पावरफुल बन चुके हैं, लेकिन आज भी संस्कारों और अपनी जड़ों से जुड़े हैं। वे अपने माता-पिता को जिस कदर प्यार और सम्मान देते हैं, वह तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने कभी अपने पिता के सामने आंख उठाकर बात नहीं की'। इसके अलावा 'एंग्री यंग मेन' सीरीज के दौरान तो सभी ने देखा था कि सलमान खान मंच पर अपने पिता के साथ कुर्सी पर नहीं बैठे थे, पूरे समय खड़े रहे थे। मताा-पिता ही क्या सलमान अपने पूरे परिवार पर ही जान छिड़कते हैं। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

विज्ञापन
विज्ञापन
Salman Khan Birthday: Know about Dabangg actor as obedient son good friend and human being who helps others
सलमान खान - फोटो : एक्स -SikandarVerse

मदद के लिए रहते हैं हमेशा तैयार
सलमान खान बहुत सारे अच्छे काम करते हैं। उन्होंने तमाम लोगों का करियर बनाया है, न जाने कितने लोगों को ब्रेक दिलाया है। स्टारकिड्स को लॉन्च करने के साथ-साथ कई सामान्य लोगों को काम दिलाने में भी भाई आगे रहे हैं। कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे डेली वेज वर्कर की आर्थिक मदद को आगे आए थे। उन्होंने ने स्पॉटब्वॉय, तकनीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, स्टंटमैन जैसे 25 हजार डेली वेज वर्कर को आर्थिक मदद देने की जिम्मेदारी उठाई। 

Salman Khan Birthday: Know about Dabangg actor as obedient son good friend and human being who helps others
सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

कैंसर पीड़ित बच्ची की एक पुकार पर दौड़े पड़े थे सलमान 
समाज सेवा से जुड़े कार्यो में भी वे आउट ऑफ द बॉक्स जाकर दूसरों की मदद करते हैं। उनसे जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं। बात कई साल पुरानी है। एक कैंसर पीड़िता बच्ची की ख्वाहिश पूरी करने के लिए सलमान खान एक पुकार में चले आए थे। दअसल, स्माइल फाउंडेशन की मदद से एक कैंसर पीड़िता बच्ची का उपचार चल रहा था। बच्ची की हालत गंभीर थी। ऐसे में उसने अपनी आखिरी ख्वाहिश बताई की उसे सलमान खान से मिलना है। सलमान खान की टीम के इस संदर्भ में एक मेल किया गया। सलमान खान की तरफ से तुरंत जवाब आया और पहला सवाल किया गया कि इस बच्ची का इलाज ठीक से हो रहा है या नहीं? अगर इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा हो तो हम मदद करने को तैयार हैं। अच्छे से अच्छा उपचार बच्ची को मिलना चाहिए। उस वक्त सलमान खान कहीं विदेश में शूटिंग कर रहे थे। अगले दिन उन्होंने वापसी की और रात में उनका विमान मुंबई लैंड हुआ। अगले दिन सुबह ही फोन आया कि बच्ची से कहां मिलना है सलमान खान को? अफसोस कि महज एक घंटे पहले बच्ची यह दुनिया छोड़ गई थी।

विज्ञापन
Salman Khan Birthday: Know about Dabangg actor as obedient son good friend and human being who helps others
सलमान खान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बोन मैरो डोनेट करने वाले पहले भारतीय माने जाते हैं
सलमान खान को बोन मैरो दान करने वाले पहले भारतीय शख्स के रूप में जाना जाता है। उन्होंने साल 2010 में अपने भाई अरबाज के साथ मिलकर बोन मेरो डोनेट किया था और एक नन्ही बच्ची की जान बचाई थी। सलमान खान सिनेमा जगत के सितारों के लिए मुश्किल घड़ी में हमेशा मदद के लिए आगे आए हैं। राखी सावंत खुद मीडिया के सामने कह चुकी हैं कि उनकी मां के उपचार में सलमान खान ने आर्थिक मदद दी। इसके अलावा ‘आशिकी’ स्टार राहुल रॉय के उपचार में भी उन्होंने आर्थिक मदद दी थी। राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि सलमान खान ने मुश्किल दौर में उनकी आर्थिक मदद की और उनके मेडिकल बिल भी भरे। इसके अलावा मशहूर टीवी एक्टर कवि कुमार आजाद, यानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हंसराज हाथी के इलाज में भी सलमान खान ने आर्थिक मदद दी खी। 10 जुलाई, 2018 को कवि कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए। सलमान खान की संस्था 'बीईंग ह्यूम फाउंडेशन' है। उसका एक डॉक्टर रोज गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बैठा करता था। बीमारी की गंभीरता के हिसाब से मरीज को दूसरे डॉक्टर के पास ट्रांसफर किया जाता है और सीधा पैसा उसके अकाउंट में भेज दिया जाता, जो इलाज कर रहा होता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed