हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान रविवार (14 अप्रैल) की सुबह से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता के घर के बाहर तड़के सुबह दो संदिग्ध व्यक्ति गोलीबारी कर फरार हो गए। इस घटना के सामने आते ही अभिनेता के फैंस समेत उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार परेशान हो गए। जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग के बाद अभिनेता की सुरक्षा में और अधिक इजाफा कर दिया गया है।
Salman Khan: घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद सलमान खान से मिले राहुल कनाल, बताया, कैसे हैं अभिनेता
घटना के बाद सलमान के शुभचिंतक लगातार उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। राजनेता राहुल कनाल और बाबा सिद्दीकी को रविवार दोपहर को सलमान के बांद्रा स्थित घर पर देखा गया। दोनों नेता सलमान और उनके परिवार से मिलने के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे।
Bhai is all good, Bhai ko farak nahi padta - Rahul bhai after meeting Salman at Galaxy Apartments. @BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/I5Hqbfzxdb
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) April 14, 2024
उनके जाने के बाद एक और राजनेता बाबा सिद्दीकी को भी कड़ी सुरक्षा के बीच अभिनेता के घर के बाहर देखा गया। हाल ही सलमान और उनके पिता सलीम खान राजनेता की वार्षिक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।
रविवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने बॉलीवुड अभिनेता के घर के बाहर गोलियां चला दीं। इसके बाद पुलिस को उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ानी पड़ी और उन दोनों की तलाश शुरू करनी पड़ी। पुलिस की शुरुआती जांच में दो संदिग्ध सीसीटीवी में मौके से भागते हुए कैद हुए हैं। राहुल कनाल और बाबा सिद्दीकी के अलावा, अशोक पंडित, पूजा भट्ट और कई प्रशंसकों सहित कई अन्य लोग सलमान के समर्थन में आगे आगे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की है।
Nayanthara: नयनतारा के पास बड़ी फिल्म का ऑफर, पांच साल बाद इस अभिनेता के साथ फिर करेंगी धमाल