{"_id":"67dfeb2d72d43751f5085af3","slug":"salman-khan-upcoming-movie-sikandar-five-reasons-for-blockbuster-success-know-full-details-2025-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sikandar Movie: 'सिकंदर' फिल्म की खास बातें, क्यों बन सकती है बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट? जानिए पांच कारण","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sikandar Movie: 'सिकंदर' फिल्म की खास बातें, क्यों बन सकती है बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट? जानिए पांच कारण
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 23 Mar 2025 06:00 PM IST
सार
Salman Khan Film Sikandar Movie: सलमान खान इस बार ईद के अवसर पर फैंस को ईदी दे रहे हैं। अभिनेता की फिल्म 'सिकंदर' आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म हिट साबित होगी। इसकी कुछ खास वजह जानते हैं...
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का दर्शकों को बेकरारी से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर आज रविवार को रिलीज हुआ है। यह एक्शन फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ जमेगी। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि यह हिट होगी। इन अटकलों में कितनी सच्चाई है यह तो रिलीज के बाद ही साफ होगा। फिलहाल दर्शकों को यह फिल्म क्यों पसंद आ सकती है, इसकी खास वजहों पर नजर डाल लेते हैं।
मौका भी है और दस्तूर भी
सलमान खान की फिल्म है। उस पर भी एक्शन फिल्म है। और सोने पर सुहागा ये है कि ईद के अवसर पर दस्तक दे रही है। कुल मिलाकर मौका भी है और दस्तूर भी। त्योहार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिल सकता है। बता दें कि 'सिकंदर' रविवार 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
साउथ का तड़का
फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ के नामी निर्देशक एआर मुरुगदास ने संभाली है। साउथ के निर्देशक का होना यूं तो हिट की गारंटी नहीं, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं कि साउथ के निर्देशकों पर दर्शकों का भरोसा बढ़ा है। ऐसे में उम्मीद तो जताई जा सकती है। फिर 'जवान' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों का उदाहरण भी है। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट साउथ की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।
4 of 6
सिकंदर
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan
भाईजान से दर्शकों की मोहब्बत और बिश्नोई को ललकार
सलमान खान का एक अलग दर्शक वर्ग है, जो भाईजान पर जान छिड़कता है। फिर पिछले काफी वक्त से बिश्नोई की धमकियों के चलते उनकी निजी जिंदगी में काफी तनाव रहा है। अभिनेता के प्रति सहानुभूति कहें या प्यार थिएटर में फैंस का सैलाब उमड़ सकता है। शायद इस तरह बिश्नोई को यह मैसेज भी हो कि सलमान खान के साथ करोड़ों हैं।
विज्ञापन
5 of 6
सिकंदर
- फोटो : इंस्टाग्राम
सलमान खान का एक्शन
दर्शकों सलमान खान की हर तरह की फिल्में पसंद हैं। रोमांटिक, कॉमेडी या फैमिली ड्रामा, मगर उन्हें एक्शन में देखने का क्रेज अलग है। अभिनेता की एक्शन फिल्में पसंद की जाती हैं। फिर हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भी एक्शन का बोलबाला है। शुरुआत से दावे किए जा रहे हैं कि 'सिकंदर' में धांसू एक्शन सीक्वेंस हैं। ऐसे में यह भी दर्शकों को लुभाने की एक वजह बन सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।