सब्सक्राइब करें

Samantha Prabhu: 'पुष्पा' के बाद फिर फैंस को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं सामंथा, अब इस फिल्म में करेंगी आइटम सॉन्ग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 24 Jan 2022 07:14 PM IST
सार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री राश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' दर्शकों को काफी पसंद आई है। यह फिल्म अपने दमदार डायलॉग, अभिनय और कहानी के अलावा अपने गानों के लिए काफी लोगों की तारीफ हासिल कर रही है।

विज्ञापन
Samantha Prabhu: After Pushpa Samantha will now do item song in vijay devarakonda film liger
सामंथा रुथ प्रभू - फोटो : social media

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री राश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' दर्शकों को काफी पसंद आई है। यह फिल्म अपने दमदार डायलॉग, अभिनय और कहानी के अलावा अपने गानों के लिए काफी लोगों की तारीफ हासिल कर रही है। फिल्म के गाने इन दिनों ट्रेंड में बने हुए हैं। वहीं, फिल्म के एक आइटम सॉन्ग में नजर आई साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने एक बार फिर अपने नए अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के जरिए पहली बार आइटम नंबर करती नजर आईं सामंथा का यह अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।  

 

इसी बीच अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस एक बार फिर दर्शकों को अपने इसे अंदाज से हैरान कर सकती हैं। दरअसल, फिल्म 'पुष्पा' में सामंथा रूथ प्रभु के हिट गाने ओ अंटावा की सफलता के बाद अब एक्ट्रेस एक और आइटम सॉन्ग में नजर आ सकती है। 

 

Trending Videos
Samantha Prabhu: After Pushpa Samantha will now do item song in vijay devarakonda film liger
सामंथा प्रभु बोल्ड लुक - फोटो : instagram/samantharuthprabhuoffl

खबरों की माने तो सामंथा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और साउथ अभिनेता विजय देवराकोंडा की आने वाली फिल्म 'लाइगर' में अपना दूसरा आइटम सॉन्ग कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म लाइगर के डायरेक्टर ने एक आइटम सॉन्ग करने के लिए सामंथा से संपर्क किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Samantha Prabhu: After Pushpa Samantha will now do item song in vijay devarakonda film liger
सामंथा प्रभु बोल्ड लुक - फोटो : instagram/samantharuthprabhuoffl

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लाइगर के निर्देशक पुरी जगन्नाथ एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं, जो विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन पर छा जाए। साथ ही वह किसी ऐसी अभिनेत्री को गाने में कास्ट करना चाहते हैं, जिसे पहले पहले किसी आइटम सॉन्ग में नहीं देखा गया हो।

Samantha Prabhu: After Pushpa Samantha will now do item song in vijay devarakonda film liger
सामंथा अक्किनेनी - फोटो : instagram/samantharuthprabhuoffl

कई अभिनेत्रियों के नाम पर विचार करने के बाद ओ अंटावा की सफलता के चलते इस गाने के लिए सामंथा भी चुनी जा सकती हैं। पुष्पा के इस गाने में सामंथा के एक्सप्रेशन और स्टेप्स दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आए। यही वजह है कि यह गाना रिलीज होते ही ट्रेडिंग सॉन्ग बन गया। ओ अंटावा गाने को सिर्फ तमिल में ही नहीं बल्कि दूसरी भाषाओं के लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

विज्ञापन
Samantha Prabhu: After Pushpa Samantha will now do item song in vijay devarakonda film liger
सामंथा - फोटो : सोशल मीडिया

गाने की इसी लोकप्रियता की वजह से यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर भी काफी छाया हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने पर लगातार रील बना रहे हैं, जिसके चलते यह गाना ट्रेंडिग हो गया है। ओ अंटावा देवी श्री प्रसाद ने बनाया और इंद्रावती चौहान गाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक समांथा ने इस गाने के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज किए।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed