कुछ वक्त पहले तक बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अपने बच्चे को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने एक के बाद एक कई सोशल मीडिया पोस्ट किए थे। फिलहाल वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन से जुड़ी एक बात का खुलासा किया है।
ऋतिक रोशन ने ऐसे की थी समीरा रेड्डी की मदद, एक्ट्रेस बोली- जितना शुक्रिया कहूं उतना कम है
दरअसल एक चैट शो में समीरा रेड्डी ने अपने हकलाने को लेकर बात की। इस दौरान समीरा ने बताया कि एक वक्त पर उन्होंने स्पीच डिसऑर्डर की समस्या का सामना किया। लेकिन उस समस्या से बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने उनकी मदद की।
शो में समीरा ने कहा- 'मेरे हकलाने की समस्या के कारण, मैं दूसरों के सामने बोलने में संकोच करती थी। ऑडिशन के लिए जब मैं जा रही थी तो मैं सोच रही थी कि लोग मुझे जज करेंगे। ऋतिक, सबसे प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं।'
पढ़ें: समीरा रेड्डी का खुलासा- पहली प्रेग्नेंसी के बाद खुद को पहचान नहीं पा रही थी, 102 किलो हो गया था वजन
इसके बाद समीरा ने कहा- 'उन्होंने मेरे हकलाने पर ध्यान दिया और मुझे एक किताब दी, जिसने मेरा जीवन बदल दिया। इस किताब ने मुझे अपने डर पर काबू पाने में मदद की। धीरे-धीरे, मैंने अपनी स्पीच में बदलाव देखना शुरू कर दिया। मैं एक स्पीच थेरेपिस्ट के पास भी गई और अपनी स्पीच पर काम करना शुरू किया।'
पढ़ें: समीरा रेड्डी के घर में आई नन्ही परी, बेटी के साथ शेयर की पहली तस्वीर
ऋतिक का धन्यवाद करते हुए समीरा ने कहा- 'उस किताब के लिए ऋतिक का जितना शुक्रिया अदा किया जाए उतना कम है। वो किताब आज भी मेरे पास है।'