सब्सक्राइब करें

Animal: शाहिद कपूर को नहीं पसंद आई एनिमल? कबीर सिंह से हो रही तुलना से निराश हैं अभिनेता!

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Wed, 07 Feb 2024 11:34 AM IST
सार

करण जौहर के अलावा उनकी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में नजर आए विजय देवराकोंडा ने भी उन्हें 'एनिमल' के लिए उन्हें बधाई दी। वांगा ने कहा कि विजय ने उन्हें मैसेज किया था कि उन्हें फिल्म पसंद है।

विज्ञापन
Sandeep Reddy Vanga reveals Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Shahid Kapoor did not text him after Animal hit
एनिमल और शाहिद कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

जाने-माने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी आखिरी फिल्म रणबीर कपूर स्टारर एनिमल रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से खूब सराहना मिली। वहीं, करण जौहर ने भी इस बात को कबूल किया कि उन्हें कबीर सिंह के साथ-साथ एनिमल भी पसंद है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने करण की प्रतिक्रिया पर कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि करण को एनिमल पसंद आएगी, क्योंकि उन्हें उनकी पहली हिंदी फिल्म कबीर सिंह भी बहुत पसंद आई थी।

Trending Videos
Sandeep Reddy Vanga reveals Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Shahid Kapoor did not text him after Animal hit
कबीर सिंह और रणबीर कपूर{ एनिमल} - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

संदीप रेड्डी वांगा ने इस दौरान यह भी कहा कि शायद अभी शाहिद कपूर ने 'एनिमल' नहीं देखी है। क्योंकि उन्हें अभी तक शाहिद का कोई मैसेज नहीं मिला है। एक इवेंट में करण जौहर ने एनिमल की तारीफ करते हुए साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में सराहा। इसके बाद संदीप रेड्डी वांगा से हाल ही में करण की इस प्रतिक्रिया पर सवाल किया गया कि क्या वह इस बात पर आश्चर्यचकित थे कि करण जौहर की अपनी संवेदनाएं कितनी अलग हैं। 

Monster Review: बाल मन की संवेदनाओं की झलक दिखाता जापानी आईना, सोया कुराकोवा के अभिनय ने जीते दिल

विज्ञापन
विज्ञापन
Sandeep Reddy Vanga reveals Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Shahid Kapoor did not text him after Animal hit
एनिमल और करण जौहर - फोटो : सोशल मीडिया

एनिमल निर्देशक ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे कबीर सिंह के दौरान भी मैसेज किया था और इंस्टाग्राम पर कबीर सिंह के लिए एक लंबा मैसेज भी लिखा था कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद है। उन्हें वास्तव में यह पसंद आई। मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि वह कबीर को पसंद करेंगे, लेकिन जब उन्होंने ऐसा किया तो मुझे उम्मीद थी कि वह एनिमल को भी पसंद करेंगे, जो उन्होंने किया।'

Sandeep Reddy Vanga reveals Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Shahid Kapoor did not text him after Animal hit
एनिमल-संदीप रेड्डी वांगा - फोटो : अमर उजाला

करण जौहर के अलावा उनकी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में नजर आए विजय देवराकोंडा ने भी उन्हें 'एनिमल' के लिए उन्हें बधाई दी। वांगा ने कहा कि विजय ने उन्हें मैसेज किया था कि उन्हें फिल्म पसंद है। निर्देशक ने कहा, 'हमारे मन में हमेशा यह बात रहती है कि हमें फिर से काम करना है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह मुझे तुरंत बुला लेंगे, क्योंकि मेरी फिल्म हिट हो गई है। विजय और मैं नियमित रूप से संपर्क में हैं, हम फोन पर बात करते हैं।' वहीं, जब उनसे कबीर सिंह अभिनेता के बारे में पूछा गया कि क्या उनके पास शाहिद कपूर का कोई मैसेज आया। 

विज्ञापन
Sandeep Reddy Vanga reveals Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Shahid Kapoor did not text him after Animal hit
शाहिद कपूर और संदीप रेड्डी वांगा - फोटो : सोशल मीडिया

इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, 'शायद उन्होंने अभी भी फिल्म नहीं देखी है।' वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि कबीर सिंह से एनिमल की तुलना के कारण अभिनेता निराश हैं। इसलिए उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है। निर्देशक के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एनिमल की सफलता के बाद वह प्रभास के साथ अपनी अगली निर्देशित फिल्म स्पिरिट की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद वह रणबीर कपूर के साथ एनिमल पार्क पर काम करना शुरू करेंगे। वहीं, शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।  

Apna Adda 06: मैं स्ट्रगल करने नहीं, मुंबई में काम लेकर आई, पोस्टर पर फोटो देख चौड़ा हो गया पापा का सीना

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed