{"_id":"6064323798c5ee79af1c4b15","slug":"sara-ali-khan-trolled-for-wearing-backless-blouse-from-latest-manish-malhotra-collection","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सारा अली खान की बैकलेस चोली देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'फैशन के नाम पर कुछ भी'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सारा अली खान की बैकलेस चोली देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'फैशन के नाम पर कुछ भी'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभांगी गुप्ता
Updated Wed, 31 Mar 2021 01:57 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। साथ ही सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आती हैं। इसी बीच सारा की कुछ तस्वीरें इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं। जिनमें सारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना है। बता दें, इन तस्वीरों की वजह से सारा जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
Trending Videos
2 of 5
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
दरअसल, सारा अली खान हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कलेक्शन नूरानियत के लिए फोटोशूट कराया है। जिसमें उनका लुक तो बेहद आकर्षक था लेकिन फैंस को उनका यह अवतार खासा पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सारा को ट्रोल करने का मुख्य कारण है उनकी बैकलेस चोली। सारा का यह बोल्ड और ग्लैमरस अवतार ट्रोलर्स की आंखों में खटक रहा है। ऐसे में उन्होंने डिजाइनर के इस कलेक्शन पर ही सवाल उठा दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह डिजाइन सेलिब्रेटी के लिए अच्छा है लेकिन आम लड़कियों के लिए बेकार। वहीं दूसरे ने लिखा कि मैंने तो किसी फाइव स्टार होटल में भी ऐसी डिजाइन का पहने किसी दुल्हन को नहीं देखा।
4 of 5
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
ट्रोलिंग का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच कुछ यूजर्स तो सारा के ड्रेसिंग सेंस पर ही अटकलें लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'ब्लाउज पर कुछ ज्यादा कपड़ा नहीं इस्तेमाल किया गया है। उसे भी क्यों बर्बाद करना और भी छोटा कर लो।' एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'पीछे प्लास्टिक कवर लगा है क्या।'
विज्ञापन
5 of 5
सारा अली खान
- फोटो : Instagram
गौरतलब है कि सारा जल्द ही आनंद एल राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं। खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष भी उनके साथ फिल्म में अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इससे पहले सारा वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आईं थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।