अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा इन दिनों सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म तमिल भाषा में बनी सूरारई पोट्रू का आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन भी मूल फिल्म बनाने वाली सुधा कोंगरा ने किया है। इस फिल्म की कहानी तो अच्छी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है। इस बीच आज हम आपको अक्षय कुमार की उन साउथ रीमेक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका।
Sarfira: सेल्फी से लेकर बॉस तक, दर्शकों पर जादू नहीं चला सकीं अक्षय कुमार की ये साउथ रीमेक फिल्में
लिस्ट में पहला नंबर सेल्फी का है। यह फिल्म मलयालम भाषा में बनी ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक थी, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम भूमिका निभाई थी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान रिलीज हुई अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर कुल 17.03 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी थी।
साल 2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था। रिलीज से पहले इस फिल्म की जबर्दस्त चर्चा थी, लेकिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद इसकी कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ सकी। इस फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुल 51.04 करोड़ रुपये ही कमा सकी।
इस सूची में लक्ष्मी का नाम भी शामिल है। कोरोना काल की वजह से इस फिल्म को सीधा ओटीटी पर रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
फिल्म बॉस भी मलायलम फिल्म का रीमेक थी। यह साल 2010 में रिलीज हुई पोक्किरी राजा का हिंदी रुपांतरण थी। अक्षय कुमार की बॉस के गाने तो लोगों को पसंद आए, लेकिन फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था। साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54.15 करोड़ का कुल कारोबार किया था।
Bigg Boss OTT 3: रवि किशन ने शिवानी कुमारी की लगाई फटकार, बोले- 'कोई भी भाषा आपको अपमान करना नहीं सिखाती'