बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बड़े-बड़े सितारों की फिल्में लगी हुई हैं। एक तरफ शाहरुख खान की 'पठान' का आकर्षण बरकरार है। वहीं, कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' और अक्षय कुमार की 'सेल्फी' भी सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा मार्वल की फिल्म 'एंट मैन 2' भी है। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर माहौल तो बना हुआ है, लेकिन कमाई के मामले में सिर्फ 'पठान' और 'एंट मैन 2' ही बाजी मार रही हैं। अक्षय कुमार की 'सेल्फी' जहां पहले ही दिन ब्लर होती नजर आई तो 'शहजादा' का भी कुछ ऐसा ही हाल है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितना कारोबार किया...
Box Office Report: दूसरे दिन भी बेकार रही अक्षय की 'सेल्फी', 'शहजादा' भी पस्त और बरकरार है 'पठान' का जलवा
सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'सेल्फी' ने 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। बीते वर्ष लगातार चार फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय की यह इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म है। दर्शकों को उनसे किसी चमत्कार की उम्मीद थी, मगर ऐसा न हुआ। अक्षय की 'सेल्फी' की क्वालिटी दर्शकों पसंद नहीं आ रही। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने दम तोड़ दिया। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 2.55 करोड़ रुपये रहा। शनिवार को भी फिल्म की कमाई में खास इजाफा नहीं हुआ। दूसरे दिन (शनिवार) को 'सेल्फी' ने 3.30 करोड़ रुपये ही कमाए। करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई पानी नहीं पूछ रहा। इसी के साथ अक्षय कुमार के खाते में लगातार पांचवी फ्लॉप जुड़ गई है। बता दें कि सेल्फी साउथ की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है।
शहजादा
कार्तिक आर्यन भी इस साल 'शहजादा' के जरिए दर्शकों तक पहुंचे हैं। मगर, उनकी यह फिल्म फीकी साबित हुई है। ओपनिंग डे पर ही इसकी शुरुआत सुस्त रही। फिल्म की रिलीज को आज दसवां दिन है। बात करें नौवें दिन के कलेक्शन की तो शनिवार होने के चलते शुक्रवार के मुकाबले इसमें मामूली सा इजाफा जरूर हुआ है। लेकिन, कोई चमत्कार नजर नहीं आया। शुक्रवार को जहां शहजादा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख रुपये जुटाए वहीं, शनिवार को 70 लाख रुपये कमाए हैं। शहजादा का कुल कलेक्शन 28.50 करोड़ रुपये हो गया है।
Oscar 2023: ऑस्कर समारोह में 'आरआरआर' के नाटू नाटू गाने पर परफॉर्म करेंगे राम चरण! एक्टर ने उठाया राज से पर्दा
पठान
शाहरुख खान की 'पठान' की चमक बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई से उन्होंने साफ संदेश दे दिया है कि फिलहाल बॉलीवुड के किंग वही हैं। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म के कलेक्शन में 32वें दिन ( पांचवें शनिवार) फिर उछाल आया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को 'पठान' ने दो करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कारोबर 523.18 करोड़ हो गया है।
Rakhi Sawant: राखी की हालत देख श्रद्धा आर्या हुईं इमोशनल, हालात देख बोली- जाने दे जो जाता है...
एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया
कार्तिक की शहजादा के साथ 17 फरवरी को रिलीज हुई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया' भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की। अब शनिवार को एक बार फिर 'एंट मैन 2' के कारोबार में सुधार आया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शनिवार को 2.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 37.23 करोड़ रुपये हो गया है।
Babil Khan: इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपने करियर पर की बात, बोले- काम के लिए पिता के नाम को नहीं भुनाना चाहता