बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बीते साल अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर अपना खास कमाल नहीं दिखा पाईं। वह सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं। 2023 में आई फिल्म 'सेल्फी' अक्षय की इस साल की पहली फिल्म है। 'सेल्फी' के जरिए अभिनेता इस साल अपने करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन वह सपना चकनाचूर होता हुआ नजर आ रहा है। अक्षय को 'सेल्फी' से बहुत उम्मीदें हैं। चलिए जानते हैं सेल्फी ने आज ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।
Selfiee First Day BO Collection: अक्षय का आकर्षण पूरी तरह सिमटा, 'सेल्फी' की पहले दिन बेहद खराब शुरुआत
जब अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब इसे यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। आज यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'सेल्फी' ने आज महज तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इतने बड़े बजट में बनी फिल्म की शानदार ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'सेल्फी' का जादू कुछ खास नहीं चला। अक्षय कुमार की यह लगातार पांचवीं फिल्म है, जो फ्लॉप साबित हुई। पिछले 13 साल में यह अक्षय की किसी भी फिल्म की यह सबसे कम ओपनिंग है। इस पहले साल 2010 में आई फिल्म 'एक्शन रिप्ले' ने ओपिनिंग डे पर 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
Nawazuddin Wife Video: नवाज की पत्नी आलिया ने अभिनेता पर लगाया रेप का आरोप, रोते हुए बोलीं- बच्चों को नहीं...
'सेल्फी' की कहानी की बात करें तो यह फिल्म सुपरस्टार और सुपरफैन के बीच की लड़ाई को दिखाती है। इमरान हाशमी इस फिल्म में एक परिवहन विभाग के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो सुपरस्टार अक्षय कुमार के फैन हैं। एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वह अपने पसंदीदा सितारे से ही नफरत करने लग जाते हैं, क्योंकि अक्षय ने इमरान को सेल्फी लेने से मना कर दिया था।
Sidharth Malhotra: सुपरहीरो फिल्म में काम करना चाहते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, बोले- मजेदार होगा यह अनुभव
फिल्म के कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। 'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म को तो बहुत प्यार मिला था और वह सुपरहिट भी साबित हुई थी, लेकिन रीमेक को दर्शकों ने नकार दिया।
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- मुगलों ने बुरा किया तो गिरा दो लाल किला
'सेल्फी' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तो पता चल रहा है कि फिल्म को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी 'सेल्फी' को मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। जहां एक तरफ फैन अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स फिल्म को उबाऊ बता रहे हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड का फायदा शायद फिल्म को मिले और इसकी कमाई में उछाल आए।
Stars Accident: जब शूटिंग के दौरान सेलेब्स हुए हादसों का शिकार, कोई हुआ बुरी तरह घायल तो किसी की बची जान