शाहरुख खान की फिल्मों का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले बुधवार को उन्होंने ट्विटर फॉलोवर्स को सरप्राइज दिया। शाहरुख ने #AskSRK सेशन रखा जहां वह अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते नजर आए। इसी दौरान एक यूजर ने ऐसा सवाल पूछा कि शाहरुख उसकी क्लास लेने में भी पीछे नहीं रहे।
शाहरुख खान से यूजर ने कहा- 'लड़की पटाने के टिप्स दे दो', अभिनेता ने दिया ऐसा जवाब आप भी करेंगे तारीफ
यूजर ने लिखा- ‘लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो #AskSRK. जवाब में शाहरुख ने कहा- 'सबसे पहले तो लड़की के लिए “पटाना” शब्द मत प्रयोग करिए। अधिक सज्जनता और सम्मान दिखाइए।‘
Start with not using the word ‘Patana’ dor a girl. Try with more respect gentleness and respect. https://t.co/z1aJ0idK0t
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 31, 2021
शाहरुख खान से सबसे ज्यादा सवाल पूछा गया कि वह अपनी अगली फिल्म का एलान कब कर रहे हैं। उन्होंने भी उतने ही मजेदार अंदाज में सभी को जवाब दिया। एक ने लिखा- 'सर अनाउंसमेंट कब करोगे?' तो शाहरुख ने कहा- 'मेरे दोस्त रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए अनाउंसमेंट होती है। मूवीज की हवा तो खुद बन जाती है।' एक ने पूछा, 'सर बिग स्क्रीन पर कब दिखोगे?' तो अभिनेता ने लिखा- 'भाई बना रहा हूं.. बना रहा हूं।'
Announcements are for airports and railway stations my friend....movies ki hawa toh khud ban jaati hai..... https://t.co/1i2bYnWGPc Bhai bana raha hoon...bana raha hoon!!! https://t.co/RqXaTZTjfp
शाहरुख खान के एक फैन ने उनकी बचपन की तस्वीर साझा करते हुए पूछा कि 'किस साल की ये फोटो है?' उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मेरा अनुमान है डायनासोर के युग का।'
From the Dinosaur age I assume https://t.co/V6SJVQ91eu
शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।