नए साल की शुरुआत हो चुकी है। आज पूरे देश में नए साल की जश्न मनाया गया। बॉलीवुड सितारों ने भी धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत किया। इन सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस को नए साल के जश्न की शुभकामनाएं दीं। कई सितारे नए साल के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए हैं। ऐसे में इन सितारों ने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा की हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल से लेकर शाहिद कपूर, काजोल समेत कई सितारों ने नए साल की तस्वीरें साझा की हैं। तो आइए इन सितारों के नए साल के पोस्ट पर एक नजर डालते हैं...
New Year 2024: कटरीना से लेकर शाहिद तक, सितारों ने यूं मनाया नए साल का जश्न, परिवार के साथ साझा कीं तस्वीरें
कटरीना कैफ और विक्की कौशल से लेकर शाहिद कपूर, काजोल समेत कई सितारों ने नए साल की तस्वीरें साझा की हैं। तो आइए इन सितारों के नए साल के पोस्ट पर एक नजर डालते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने घर से दूर साथ में नए साल का जश्न मनाया है। कटरीना ने इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में कटरीना और विक्की साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इन तस्वीरों में कटरीना व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, '2024 में सभी के लिए मानसिक शांति, स्वास्थ्य, खुशी और प्यार की कामना करती हूं।'
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
एक महीने बाद भी एनिमल का जलवा बरकरार, नए साल पर की इतनी कमाई
अभिनेता शाहिद कपूर ने नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ मनाया है। अभिनेता ने इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। तस्वीर में वह पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों मिशा और जैन के साथ झील के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। शाहिद भूटान में नए साल की छुट्टियां मना रहे हैं। तस्वीर में ईशान खट्टर समेत पूरा परिवार मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है। शाहिद ने पोस्ट साझा कर लिखा, '2024 में मुस्कुराने के लिए थोड़ा समय निकालें। सभी को नया साल मुबारक।'
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अजय देवगन, बेटी निसा देवगन और बेटे युग सहित अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेत्री ने साल का पहला दिन परिवार के साथ बिताया। काजोल और अजय ब्लैक आउटफिट में बेहद जच रहे हैं। काजोल ने पोस्ट साझा कर लिखा, '2024 की पहली पोस्ट और विचार जो आता रहता है, आभार, आभार, आभार।'
इसके साथ ही नयनतारा ने भी पति विग्नेश शिवन और अपने जुड़वां बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट साझा किया है। नयनतारा-विग्नेश के दोनों बच्चे मैचिंग येलो चश्मे में बेहद क्यूट लग रहे हैं। फैंस को इनकी ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं। नयनतारा ने तस्वीरें साझा कर लिखा, 'यह साल सभी के लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां लेकर आए, हैप्पी 2024।'
A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने खुली बाहों के साथ किया नए साल का स्वागत, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर