{"_id":"5cfa7782bdec220750609ffe","slug":"shahid-kapoor-never-been-in-long-distance-relationship","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शाहिद कपूर का दिल टूटने पर फिर बड़ा खुलासा, बोले- 'मैं कभी ऐसी रिलेशनशिप में नहीं रहा'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
शाहिद कपूर का दिल टूटने पर फिर बड़ा खुलासा, बोले- 'मैं कभी ऐसी रिलेशनशिप में नहीं रहा'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजालान
Published by: अरविंद अरविंद
Updated Fri, 07 Jun 2019 08:24 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Shahid Kapoor
- फोटो : social media
Link Copied
बीते दिन शाहिद कपूर के बारे में खबर चली थी कि वह दिल टूटने पर खुद को नुकसान पहुचाते थे। लेकिन समय रहते उन्होंने इस समस्या से निजात पा ली। अब खबर है कि अभिनेता ने यह खुलासा कि वह कभी भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं। शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर प्रमोशनल इवेंट में बिजी हैं जहां वह मीडिया के सवाल-जवाबों में नये-नये खुलासे कर रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
Shahid Kapoor
- फोटो : youtube
गुरुवार को शाहिद और कियारा आडवाणी ने फिल्म 'कबीर सिंह' की टीम के साथ यहां प्रशंसकों और मीडिया के साथ एक प्रेस मीटिंग की। यह मीटिंग उनकी फिल्म के गाने 'मेरे सोनेया' की लॉन्चिंग पर की गई। इसी दौरान उनसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में सलाह देने को कहा गया। इस पर शाहिद ने कहा, मैं कभी भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं। अगर मैं किसी से प्यार करता हूं तो मैं उसके साथ उतना ही वक्त बिताना चाहूंगा, जितना मैं चाहता हूं। जैसा कि सभी लोग करते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
shahid kapoor
- फोटो : social media
अभिनेता ने आगे कहा, मैं अकेला ऐसा शख्स नहीं हूं जो ऐसे रिलेशनशिप में रह चुका हैं बता दूं कि मेरे कई दोस्त हैं जो ऐसा कर चुके हैं, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी भी की और काफी खुश भी हैं, हालांकि मैं इसमें काफी बुरा रहा हूं।'
4 of 5
shahid kapoor
इससे पहले उन्होंने कहा था कि इन नकारात्मक भावनाओं से उबरने का एक तरीका यह था कि वह अपने काम में पूरी तरह से जुट जाए, जिससे कि वे खुद को संभाल सके। दरअसल, फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद एक सर्जन की भूमिका में नजर आएंगे जो दिल टूटने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है।
विज्ञापन
5 of 5
shahid kapoor
शाहिद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था 'मैं भी उस दौर से गुजर चुका हूं जब दिल टूटने के बाद गहरे सदमे में चल गया था, खुद को नुकसान पहुंचाना चाहता था और हर वक्त सोच और चिंता में ही डूबा रहता था।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।