{"_id":"633588f1a6a96a5a2b104ce8","slug":"shilpa-shetty-to-deepika-padukone-and-madalsa-sharma-husband-a-case-was-registered-on-serious-charges","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Actress Husband: इन अभिनेत्रियों के पतियों पर गंभीर आरोपों में दर्ज हो चुका है मुकदमा, झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Actress Husband: इन अभिनेत्रियों के पतियों पर गंभीर आरोपों में दर्ज हो चुका है मुकदमा, झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Thu, 29 Sep 2022 05:56 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा - दिव्या खोसला, भूषण कुमार
- फोटो : social media
Link Copied
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में भी अक्सर काला सच देखने को मिलता है। बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन पर गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसी तरह से अभिनेत्रियों की निजी जिंदगी देखने में जितनी अच्छी लगती है, असल में कई बार उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होती है। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनके पतियों पर गंभीर आरोप लगने के साथ ही मुकदमा तक दर्ज हो चुका है। जिसकी वजह से एक्ट्रेसेस को काफी बदनामी भी झेलनी पड़ी थी।
Trending Videos
2 of 6
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
- फोटो : social media
शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बारे में तो सभी जानते हैं। उनके पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी के आरोप में केस दर्ज हो चुका है और इस वजह से राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी की गई थी। यहां तक कि इस मामले में शिल्पा से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। इस वजह से कई बार आज भी शिल्पा शेट्टी को ट्रोल किया जाता है। वहीं राज कुंद्रा हमेशा पब्लिक प्लेस में अपने चेहरे को ढक कर निकलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
दिव्या खोसला, भूषण कुमार
- फोटो : social media
दिव्या खोसला
अभिनेत्री दिव्या खोसला की शादी टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार से हुई है। दिव्या कुमार खोसला को उस समय काफी शर्मिंदा होना पड़ा जब उनके पति भूषण कुमार पर एक मॉडल ने दुष्कर्मा का आरोप लगाया था। इस मामले में मुकदमा तक दर्ज हो गया था। हालांकि भूषण कुमार ने इन आरोपों को गलत बताया था, वहीं बाद में पीड़िता के मुकर जाने पर केस भी बंद कर दिया गया था।
4 of 6
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
- फोटो : social media
दीपिका पादुकोण
हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पति अभिनेता रणवीर सिंह पर भी महिलाओं का शील भंग करने के आरोप में केस दर्ज करवाया गया था। दरअसल ये शिकायत उनके बोल्ड फोटोशूट के सामने आने के बाद दाखिल करवाई गई थी। इस मामले में उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है।
विज्ञापन
5 of 6
जरीना वहाब, आदित्य पंचोली
- फोटो : social media
जरीना वहाब
अभिनेत्री जरीना वहाब आदित्य पंचोली की पत्नी हैं और जरीना वहाब आदित्य पंचोली के पत्नी हैं और आदित्य के बारे में ये कहा जाता है कि वे जितना फिल्मों में नजर नहीं आए हैं, उससे अधिक उनका विवादों से नाता रहा है। उन पर दो बार दुष्कर्म का आरोप लगा है। इस वजह से अभिनेत्री को भी काफी कुछ झेलना पड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।