सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया: नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता संग तस्वीर शेयर कर मांगा आशीर्वाद, कोर्ट ने एक्ट्रेस की पहली शादी को बताया है अवैध

एंटरटेनमेंट डेस्क Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sat, 20 Nov 2021 01:17 PM IST
विज्ञापन
Social media Nusrat Jahan shared pictures with Yash Dasgupta and said bless us
नुुसरत जहां और यश दासगुप्ता - फोटो : सोशल मीडिया
loader
टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। नुसरत ने निखिल जैन के साथ हुई अपनी शादी को अवैध बताया था और उनकी इस बात को कोलकाता कोर्ट ने भी सही ठहराया है। कुछ दिनों पहले ही कोर्ट का फैसला सामने आया, जिसमें बताया गया कि नुसरत और निखिल की शादी अवैध हैं। अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नुसरत ने यश दासगुप्ता संग सच में शादी कर ली? क्योंकि एक्ट्रेस लगातार यश के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं लेकिन वह यश संग अपने रिश्ते पर चुप्पी नही तोड़ रही हैं। इन सबके बीच नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं।

नुसरत जहां ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नुसरत यश दासगुप्ता के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नुसरत ने अपने सभी चाहने वालों से आशीर्वाद मांगा है।
Trending Videos
Social media Nusrat Jahan shared pictures with Yash Dasgupta and said bless us
नुुसरत जहां और यश दासगुप्ता - फोटो : सोशल मीडिया
जानें क्यों मांगा आशीर्वाद
लुक की बात करें तो, नुसरत ने सफेद कलर का सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड दुपट्टा लिया हुआ है। वहीं, यश भी व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ नुसरत जहां ने लिखा है, ‘हमें आशीर्वाद दें।' नुसरत जहां ने फैंस से आशीर्वाद इसलिए मांगा है क्योंकि वह और यश एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं और इस बात की जानकारी दूसरी और तीसरी तस्वीर को देखकर मिल रही है। ये तस्वीरें फिल्म के मुहूर्त की हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Social media Nusrat Jahan shared pictures with Yash Dasgupta and said bless us
नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
यश दासगुप्ता ने भी शेयर की फोटो
नुसरत जहां के अलावा यश दासगुप्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जो फिल्म के मुहूर्त की है। इस तस्वीर में यश और नुसरत के अलावा शिलादित्य मौलिक, एना साहा नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ यश दासगुप्ता ने लिखा, ‘यह उनकी अगली ‘मास्टरमोशाय अपनी किचू देखनेनी’ का मुहूर्त है। उन्हें प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।’

Social media Nusrat Jahan shared pictures with Yash Dasgupta and said bless us
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : Instagram
कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
कोलकाता कोर्ट ने नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को कानूनी रूप से अमान्य बताया है। नुसरत जहां की बात को सही मानते हुए और कोर्ट द्वारा पास किए गए आदेश में कहा गया कि आस्था के आधार पर नुसरत जहां मुस्लिम हैं और निखिल जैन हिंदू हैं। यह घोषित किया जाता है कि 19 जून 2019 को बोडरम तुर्की में वादी और प्रतिवादी के बीच हुआ कथित विवाह कानूनी रूप से वैध नहीं है। इस प्रकार मुकदमा का निपटारा किया जाता है।
विज्ञापन
Social media Nusrat Jahan shared pictures with Yash Dasgupta and said bless us
नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
विवाद पर बोली थीं नुसरत जहां
नुसरत जहां ने निखिल जैन संग अपनी शादी पर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान नुसरत ने कहा था कि मुझे उन्हें कुछ नहीं कहना है, उन्होंने न तो मेरे होटल के बिल भरे हैं और न ही मेरे शादी के खर्चे उठाए हैं। मेरी छवि को गलत तरफ से दर्शाया गया है, इसलिए मैं अब ये सब बातें क्लियर कर रही हूं। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं। किसी को अपनी चीजों के लिए दोष देना बहुत ही आसान काम हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा बिलकुल नहीं किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed