पूरे देश में होली का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है और बॉलीवुड सेलेब्स भी रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर पर भी होली का खुमार चढ़ चुका है। सोनम फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके स्टाइलिश लुक के चलते ही उन्हें फैशन डीवा भी कहा जाता है। हाल ही में सोनम ने होली के ठीक पहले एक शानदार फोटोशूट कराया है जिसमें वो रंग से खेलती नजर आ रही हैं। साथ ही उनके अतरंगी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
होली पर सोनम कपूर ने साझा की होश उड़ा देने वाली तस्वीरें, अतरंगी रुप में नजर आईं रांझणा गर्ल
इन तस्वीरों में सोनम का अलग अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। उनके हाथों में नीला रंग लगा है साथ ही उनकी जुल्फें बिखरीं नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि हमारे काम की अच्छाई हमेशा दुनिया भर में बुराइयों से जीतती है। होली की शुभकामनाएं'।
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपनी खास दोस्त अनामिका खन्ना के साथ होली मना रहा रही हूं। अनामिका के हाथ से तैयार किए गए संग्रह में विभिन्न प्रभावों, तत्वों और परंपराओं का अद्भूत मिश्रण है जो आधुनिक भारत की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करते हैं'।
View this post on Instagram
रांझणा गर्ल ने कहा कि, 'अनामिका का होना हमेशा से मेरे लिए खास रहा है। जब मैंने पहली बार संग्रह की झलक देखी तो मैंने तुरंत उन्हें जवाब दिया कि मैं इस क्लेक्शन के साथ फोटोशूट कराऊंगी जैसा कि मुझे पता था, अनामिका ने ये कपड़े मेरे लिए ही डिजाइन किए हैं'।
View this post on Instagram
सोनम ने अलग अलग अंदाज में कईं तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो कई तरह के आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। कहीं उनके बाल खुले हैं और हवा में लहरा रहे हैं तो वहीं कहीं उन्होंने बड़ी सी चोटी बनाई है। एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि बॉलीवुड में फैशनेबल होने के लिए क्या करना पड़ता है जो ट्रेंड्स से तय होती है मैं हमेशा कहती हूं कि फैशनेबल होने के लिए आपको पहले सहज होना चाहिए। आप तभी वास्तव में फैशनेबल होते हैं जब आपके कपड़े आपको सहज महसूस कराते हैं'। सोनम की इन तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram