{"_id":"5cffedeebdec2207140c8211","slug":"south-actress-payal-ghosh-will-seen-role-in-radhe-maa","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'राधे मां' के रोल में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, घरवालों से बगावत कर 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'राधे मां' के रोल में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, घरवालों से बगावत कर 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
मुंबई डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Tue, 11 Jun 2019 11:37 PM IST
विज्ञापन
Payal Ghosh
- फोटो : amar ujala mumbai
मुंबई के मशहूर कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नजर आईं अभिनेत्री पायल घोष जल्द ही हिंदी सिनेमा में बड़ा धमाका करने जा रही हैं। महज 17 साल की उम्र में बीबीसी की टेलीफिल्म से अपना डेब्यू करने वाली पायल साउथ का बड़ा नाम हैं। लेखक-निर्देशक संजय छैल की कॉमेडी फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में दो साल पहले नजर आईं पायल को अब चर्चित संन्यासिन राधे मां से जुड़ी घटनाओं पर बन रही एक फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ है।
Trending Videos
radhe maa
- फोटो : file photo
शुरू से ही बागी प्रकृति की रहीं पायल घोष कहती हैं, ‘हिंदी सिनेमा से मुझे लगातार ऑफर्स आते रहे हैं लेकिन साउथ में मेरा काम बढ़िया चल रहा है। मुझे अरसे से एक ऐसे दमदार किरदार की तलाश थी, जिसमें मुझे बतौर कलाकार कुछ करने को मिले। फिल्म जय माता दी की कहानी ऐसी है जिसमें अभिनय की असीमित संभावनाएं हैं। जय माता दी किसी इंसान की बायोपिक है या नहीं, मैं ये तो अभी नहीं कह सकती लेकिन हां ये फिल्म तमाम सत्य घटनाओं पर आधारित जरूर है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
Payal Ghosh
- फोटो : amar ujala mumbai
नमित किशोर एक्टिंग अकादमी की छात्र रही पायल ने साउथ में तेलुगू फिल्म प्राणायम से अपना डेब्यू किया और मंचू मनोज के साथ उनकी पहली ही फिल्म हिट रही। इसके बाद से वह अब तक आधा दर्जन फिल्में साउथ में कर चुकी हैं। इस साल की सुपरहिट फिल्म द ताशकंद फाइल्स बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की एक फिल्म फ्रीडम में भी वह लीड रोल में हैं।
radhe maa
- फोटो : file photo
इतना अच्छा काम करने के बाद भी वह मुंबई में कम क्यों दिखती हैं, इस सवाल पर पायल कहती हैं, ‘मुंबई मेरे सपनों का शहर है। यहां मैं घर वालों से बगावत करके आई थी। लेकिन, मैं यहां अपना ज्यादा समय खुद को तैयार करने में व्यतीत करती हूं। सामाजिक मेल जोल के मैं खिलाफ नहीं हूं लेकिन मेरे मित्रों का दायरा बहुत सीमित है। यह मुझे खुद के लिए समय देता है और जय माता दी जैसे किरदारों के लिए रिसर्च करने का वक्त भी।’
विज्ञापन
Payal Ghosh
- फोटो : amar ujala mumbai
पायल को कुछ वेब सीरीज के भी ऑफर्स मिले हैं, जिनके बारे में वह कहती हैं कि मेरी पहली प्राथमिकता फिल्में हैं, लेकिन अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिली जिसका मुख्य किरदार महिला है तो मैं वह वेब सीरीज जरूर करना चाहूंगी।