{"_id":"62df8e897806ff109e2e0444","slug":"south-vs-bollywood-kiccha-sudeep-compared-hindi-film-box-office-struggle-with-virat-kohli-batting-form","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Vs South: बॉलीवुड की हालत एकदम विराट कोहली जैसी.... भाषा विवाद पर बोले किच्चा सुदीप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Vs South: बॉलीवुड की हालत एकदम विराट कोहली जैसी.... भाषा विवाद पर बोले किच्चा सुदीप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Tue, 26 Jul 2022 01:47 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
किच्चा सुदीप और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
मुंबई में किच्चा सुदीप की आगामी फिल्म 'विक्रांत रोणा' का प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शिरकत की थी। बता दें कि सलमान खान, किच्चा सुदीप की फिल्म के हिंदी वर्जन का प्रमोशन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में, दोनों सुपरस्टार्स ने वर्तमान में चल रहे साउथ बनाम बॉलीवुड विवाद पर बात की। जहां सलमान खान ने बॉलीवुड के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है, वहीं किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड की हालत की तुलना विराट कोहली के फॉर्म से कर डाली।
Trending Videos
2 of 4
विक्रांत रोणा कास्ट
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
साउथ बनाम बॉलीवुड पर दिया बयान
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान हाल ही में हिट हुई 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' और 'पुष्पा द राइस' का जिक्र करते हुए, किच्चा सुदीप से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण फिल्मों के अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया। जिसके जवाब में किच्चा सुदीप ने कहा, "मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं। बस इतना कहूंगा कि साउथ की भी ऐसी कई फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
विक्रांत रोणा कास्ट
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विराट कोहली का जिक्र
अभिनेता आगे कहते हैं, यदि हिंदी फिल्म उद्योग ने बड़ी फिल्में नहीं बनाई होती, यदि बॉलीवुड में महान लोग नहीं होते, तो आप इतने वर्षों तक कैसे ठीक पाते? यह ऐसा है जैसे विराट कोहली कुछ समय के लिए आउट ऑफ फॉर्म हो गए हों। क्या आप उनसे उनके रिकॉर्ड्स छीन लेंगे? यह उस तरह से काम नहीं करता है। आखिरकार, बहुत सारी फिल्में बन रही हैं, कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगी, कुछ नहीं।”
4 of 4
विक्रांत रोणा
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
किच्चा सुदीप ने आगे बताया कि कैसे दोनों इंडस्ट्री के अभिनेता लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम हिंदी फिल्मों को सपोर्ट करते हैं। सर (सलमान) हमारी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। जैकलीन फर्नांडीज हमारी फिल्म 'विक्रांत रोणा' में काम कर रही हैं। आइडियाज का आदान-प्रदान करना, सहयोग करना अच्छी बात है। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री का माहौल बहुत खूबसूरत है, जो आप नहीं देख सकते हैं।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।