अयोध्या विवाद का हल निकालने के लिए पहल करके आखिरी बार सुर्खियों में आए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर अब अपनी इंटरनेशनल ब्रांडिंग को फिर से चमकाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने खुद को केंद्र में रखकर एक हिंदी कमर्शियल फिल्म बनाने का फैसला किया है। कहानी कंबोडिया के गृहयुद्ध की पृष्ठभूमि में हैं और इसके निर्देशन करने का जिम्मा मिला है ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को।
Sri Sri Ravi Shankar: कंबोडिया गृहयुद्ध पर फिल्म बनाएंगे ‘फाइटर’ के निर्देशक, रविशंकर से जुड़ा ये कनेक्शन
सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म ‘फाइटर’ इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अपनी लागत के अनुरूप कारोबार करने में सफल नहीं हो पाई थी। इस फिल्म को बनाने के लिए सिद्धार्थ ने अपनी खुद की कंपनी मारफ्लिक्स की स्थापना भी की थी। लेकिन, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बड़े परदे पर पहली बार जोड़ी बनाने में सफल रहे सिद्धार्थ इस फिल्म को सफल बनाने में कामयाब नहीं रहे।
जनवरी के बाद से सिद्धार्थ आनंद को लेकर कोई खोज खबर नहीं रही है। यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों पर नजर रखने वालों का भी यही कहना रहा कि फिल्म ‘पठान’ के हिट होने के बाद उनके जैसे भी तेवर रहे हैं, उसी के चलते उनकी इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की मेकिंग आगे खिसकी। उनकी खुद की हिट फिल्म ‘पठान’ का सीक्वल यशराज फिल्म्स में रहते हुए ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके अली अब्बास जफर करने जा रहे हैं।
Anant Radhika Shubh Aashirwad Ceremony: अनंत-राधिका की 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी शुरू, रश्मिका और विद्या आईं नजर
सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म इस बीच शनिवार को घोषित हुई। केंद्र की एनडीए सरकार में अच्छी पकड़ रखने वाले फिल्म निर्माता महावीर जैन इस फिल्म के रचयिता माने जा रहे हैं और जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ की ये फिल्म एक अंतर्राष्ट्रीय थ्रिलर के रूप में बनेगी। ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन की एक सच्ची घटना से प्रेरित होगी।
Anant Radhika Wedding Live: अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' की रस्म शुरू, ये फिल्मी हस्तियां हुईं शामिल
फिल्म के निर्माण से वाकिफ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में श्री श्री रविशंकर भी परदे पर दिखेंगे या नहीं, ये तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन ये कहानी कंबोडिया के गृहयुद्ध पर आधारित है जिसे खत्म कराने में श्री श्री रविशंकर की बड़ी भूमिका होने का दावा किया जाता रहा है। श्री श्री रविशंकर के एक अनुयायी बताते हैं कि उनके गुरु ने ही कंबोडिया की इस समस्या का अंत बिना एक भी गोली चले करा दिया था। लैटिन अमेरिकी पृष्ठभूमि पर बनने वाली इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, हालांकि इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की खोज शुरू हो चुकी है।
Ananya Panday: क्या अनन्या का नया प्यार है अनंत-राधिका की शादी में आया ये विदेशी मेहमान? छानबीन में लगे यूजर्स