सब्सक्राइब करें

75 साल के हुए शोमैन सुभाष घई, बैचलर होने के बाद अभिनेत्री से साइन करवाया था 'नो प्रेग्नेंसी' क्लॉज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतीक्षा राणावत Updated Fri, 24 Jan 2020 10:48 AM IST
विज्ञापन
Subhash Ghai Birthday Special Interesting Facts About Film maker on His 75th Birthday
Subhash Ghai

राजकपूर के बाद बॉलीवुड के दूसरे शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 जनवरी 1945 को जन्मे सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक समय ऐसा भी था जब सुभाष घई के साथ काम करना हर फिल्मी सितारे का सपना हुआ करता था। जिन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिल जाता था वो अपने आपको बेहद खुशकिस्मत मानता था। सुभाष घई बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें एक शानदार निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित किया। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

Trending Videos
Subhash Ghai Birthday Special Interesting Facts About Film maker on His 75th Birthday
Subhash Ghai

ऐसे करते रहे एक्टिंग का शौक पूरा
सुभाष घई का सपना बचपन से ही एक्टर बनने का था लेकिन वो एक्टर बन नहीं पाए। हालांकि ये बहुत कम ही लोग जानते हैं कि वो दो फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं। ये फिल्में थीं 'उमंग' और 'गुमराह'। लेकिन दोनों ही फिल्मों में उनकी किस्मत का सिक्का नहीं चल सका। जिसके बाद उन्होंने अपनी राह निर्देशन की ओर मोड़ लीं और बेहतरीन फिल्में बनाकर खुद को बॉलीवुड का दूसरा शो मैन बना लिया। हालांकि अपनी एक्टिंग का शौक पूरा करने के लिए वो अपनी लगभग सभी फिल्म के एक सीन में जरुर नजर आते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Subhash Ghai Birthday Special Interesting Facts About Film maker on His 75th Birthday
सुभाष घई

3000 ऑडिशन लेकर इस अभिनेत्री को बनाया 'महिमा'
सुभाष घई की फिल्मों के हिट होने की एक वजह थी उनके एक्टर-एक्ट्रेसेस का सिलेक्शन। सुभाष घई अपनी फिल्मों के लिए जितनी कड़ी मेहनत किया करते थे। उतनी ही मेहनत वो अभिनेता और अभिनेत्रियों के चयन में भी किया करते थे। उनकी सुपरहिट फिल्म 'परदेस' को लेकर एक किस्सा बेहद चर्चित है। सुभाष घई ने इस फिल्म के लिए करीब 3000 लड़कियों को रिजेक्ट किया था। जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री महिमा चौधरी को चुना था। इतना ही नहीं बल्कि सुभाष घई ने अपनी फिल्मों के जरिए कई अभिनेता और अभिनेत्रियों को मौका दिया है। जिनमें जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला का नाम शामिल है।

Subhash Ghai Birthday Special Interesting Facts About Film maker on His 75th Birthday
Subhash Ghai - फोटो : twitter

माधुरी दीक्षित से करवाया था ऐसा बॉन्ड साइन
सुभाष घई से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा काफी सुर्खियों में रहा है। सुभाष घई ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'खलनायक' के दौरान बैचलर होते हुए 'नो प्रेग्नंसी' क्लॉज साइन करवाया था। दरअसल इस फिल्म के दौरान बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अफेयर की चर्चाएं जोरों पर थीं। माधुरी का स्टारडम भी उस वक्त चरम पर था। उनकी रिलीज होने वाली लगभग हर फिल्म हिट हो रही थी। वहीं माधुरी-संजय के अफेयर की चर्चा भी आम थी। जिससे सुभाष घई डर गए और उन्होंने माधुरी से 'नो प्रेग्नेंसी' क्लॉज साइन करवाया। सुभाष घई को डर था कि कही माधुरी ने संजय के साथ शादी कर ली और वह प्रेग्नेंट हो गई तो उनकी फिल्म बीच में अटक जाएगी।

विज्ञापन
Subhash Ghai Birthday Special Interesting Facts About Film maker on His 75th Birthday
सुभाष घई

मुंबई में है सुभाष का एक्टिंग स्कूल
सुभाष घई ने बॉलीवुड को 'रामलखन', 'खलनायक', 'परदेस', 'सौदागर' और 'ताल' जैसी कई फिल्में दी हैं। लेकिन अब सुभाष घई निर्देशन की दुनिया से दूर एक एक्टिंग स्कूल चला रहे हैं। सुभाष घई का विसलिंग वूड्स नाम का एक्टिंग इंस्टीट्यूट मुंबई में स्थित है। ये स्कूल दुनिया के टॉप 10 फिल्म स्कूलों में से एक माना जाता है। इस एक्टिंग स्कूल में सुभाष नए कलकारों को अभिनय और फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed