रविवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास रहा। मलयालम से लेकर हिंदी तक हर भाषा में रिलीज हुई फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला। कार्थी की 'विरुमन', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन', आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों ने मिलकर रविवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 45.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, प्रत्येक फिल्म की कमाई की बात करें तो अवकाश वाले दिन भी किसी फिल्म की कमाई 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। यहां जानिए इन आठ फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट....
Sunday Box Office Report: मलयालम से हिंदी तक, हर फिल्म की कमाई में इजाफा, पढ़िए इन आठ फिल्मों की रिपोर्ट
लाल सिंह चड्ढा
रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आमिर खान की इस फिल्म ने छुट्टी के दिन का फायदा उठाते हुए देशभर में करीब 10 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसके साथ ही अब इस फिल्म ने रिलीज के बाद से अभी तक देश भर में कुल 37.96 करोड़ की कमाई कर ली है।
रक्षा बंधन
सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दिन यानी रविवार को 'रक्षा बंधन' की कमाई में उछाल देखने को मिला है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो पहले ही संतोषजनक नहीं था और इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली थी। 'रक्षा बंधन' ने दूसरे दिन 6 से 6.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं तीसरे दिन अक्षय की फिल्म ने महज 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिलहाल बात करें रविवार के कलेक्शन की तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'रक्षा बंधन' ने ऑनलाइन बुकिंग में 7.10 करोड़ और टिकट खिड़की से तकरीबन 1.60 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने टोटल 8.70 करोड़ का कलेक्शन किया है।
नन ठान केस कोदू
कुंचको बोबन की मलायलम फिल्म 'नन ठान केस कोदू' की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। जी हां, रतीन बाला कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जहां पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं रविवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 6.25 करोड़ रुपये था।
विरुमन
एम. मुथैया द्वारा निर्देशित और लिखित 'विरुमन' अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 8.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानी तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 23.97 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं रक्षा बंधन ने चार दिनों में कुल 28.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।