{"_id":"5ce8efb9bdec22072c332552","slug":"sunil-dutt-death-anniversary-here-is-nargis-and-his-love-story","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आग से खेलकर सुनील दत्त ने बचाई थी नरगिस की जान, कुछ ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
आग से खेलकर सुनील दत्त ने बचाई थी नरगिस की जान, कुछ ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 25 May 2019 01:11 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
nargis, sunil dutt
- फोटो : Twitter
Link Copied
सुनील दत्त, नरगिस जी दोनों जाने-माने एक्टर्स रहे हैं। 6 जून 1929 को जन्में सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था। वह भारतीय फिल्मों के विख्यात अभिनेता, निर्माता और निर्देशक थे। आज उनकी पुण्यतिथि है। सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर आइए आपको बताते हैं उनकी और नरगिस दत्त की लव स्टोरी के बारे में।
Trending Videos
2 of 6
Sunil Dutt, Nargis
- फोटो : social media
सुनील दत्त और नरगिस का प्यार किसी से छिपा नहीं रहा। दोनों की मुलाकात कैसे हुई और कब हुई और फिर कैसे नरगिस सुनील दत्त की जिंदगी का हिस्सा बनीं, इस बारे में काफी कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है। दोनों की कहानी शुरू होती है जब सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया यहीं पर उनकी मुलाकात नरगिस से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
nargis
तब नरगिस बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं। जब सुनील दत्त ने इंटरव्यू शुरू किया तो वह नरगिस को देख इतना घबरा गए कि उनसे कुछ पूछ ही नहीं पाए। दोनों दूसरी बार 'दो बीघा जमीन' के सेट पर मिले। इसके बाद महबूब खान की फिल्म 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त को नरगिस के बेटे का रोल मिला। फिल्म सुपरहिट हुई। साथ ही दोनों की प्रेम कहानी भी।
4 of 6
nargis
दरअसल इसी फिल्म के सेट पर सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया था। तब नरगिस राज कपूर के प्यार की गिरफ्त में थीं। लेकिन पहले से शादी शुदा होने के कारण वह नरगिस से शादी नहीं कर पा रहे थे। 9 साल लंबे रिश्ते के बाद नरगिस को जब ये लगने लगा था कि अब राज उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे और राज कपूर न तो अपनी शादी तोड़ सकते थे न ही अपने पिता से बगावत कर सकते थे। ऐसे में नरगिस ने उनके साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिए।
विज्ञापन
5 of 6
Suneel and Nargis Dutt
इस बीच सुनील दत्त का झुकाव नरगिस की तरफ बढ़ने लगा। एक दिन वो नरगिस को प्रपोज करने से खुद को रोक नहीं पाए। नरगिस को उन्होंने प्रपोज किया और नरगिस ने उसे स्वीकार भी कर लिया। उसके बाद दोनों ने मार्च 1958 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। साल 1959 में दोनों ने अपनी शादी के बारे में औपचारिक तौर पर लोगों को बताया और एक रिसेप्शन भी दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।