आखिरकार वो घड़ी आ गई जब फिल्म इंटस्ट्री के उन सितारों की किस्मत का फैसला होगा जो चुनाव लड़ रहे हैं। शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं। लेकिन अभी तक किसी के जीतने और हारने की कोई खबर नहीं है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चुनाव नतीजों में जान लीजिए इन 18 स्टार्स की किस्मत का फैसला, 7 की हार तो लगभग तय
शत्रुघ्न सिन्हा
करीब तीन दशक से बीजेपी से जुड़े रहे दिग्गज नेता और हिंदी सिनेमा के ‘शॉट गन’ शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला भाजपा के रविशंकर प्रसाद हैं। रुझानों में रविशंकर, शत्रुघ्न सिन्हा से काफी आगे चल रहे हैं। अब उनकी हार लगभग तय मानी जा रही है।
सनी देओल
बड़े पर्दे पर लंबे समय से धाक जमाने वाले सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बाद चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया है और गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। रुझानों में सनी लगभग 50, 000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
उर्मिला मातोंडकर
बाल कलाकार के रुप में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इसी चुनाव से कांग्रेस के साथ अपना सियासी सफर मुंबई नॉर्थ सीट से शुरू किया है। उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार गोपाल शेट्टी है। आ रहे रुझानों के हिसाब से अब उर्मिला की हार तय मानी जा रही है।
हेमा मालिनी
मथुरा लोकसभा सीट से एक और बार भाजपा ने हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है। उनके सामने यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेश पाठक और महागठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मैदान में हैं। रुझानों में हेमा मालिनी एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।