अभिनेत्री सनी लियोनी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से फैंस को हमेशा ही घायल करती रहती हैं। सनी की खास बात ये है कि उनकी बोल्डनेस में भी एक खूबसूरती नजर आती हैं जो फैंस को बहुत पसंद है। पिछले कुछ सालों में सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत ही अच्छी तरह से बैलेंस किया हुआ है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म पर बड़ी ही तेजी से वायरल होती हैं। हाल ही में सनी ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि असली पुरुष को क्या करना चाहिए?
सनी लियोनी ने समझायी असली पुरुषों की परिभाषा, वीडियो शेयर कर कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही सनी ने कैप्शन भी लिखा, जिसके जरिए समझाया कि असल पुरुष को क्या करना चाहिए। उन्होंने लिखा 'असली पुरुषों को क्या करना चाहिए? ऐसी महिलाओं की मदद जो अकेली थी और उसे अपनी गाड़ी के फ्लैट टायर बदलने की जरूरत थी। बेहतरीन काम डेनियल लव यू।'
दरअसल, सनी के पति ने एक अकेली महिला की गाड़ी के टायर बदलने में मदद की। इसको लेकर सनी ने वीडियो शेयर कर डेनियल की खूब तारीफ की है और कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है। सनी ने सभी पुरुषों से अपील भी की है कि उन्हें भी इसी तरह लोगों की मदद करनी चाहिए।
बता दें कि सनी और उनके पति डेनियल वेबर को टिनसेल शहर की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक माना जाता है। इनकी मुलाकात एक दोस्त के माध्यम से वेगास के एक क्लब में हुई थी। सनी और डेनियल 2011 में शादी के बंधन में बंध गए थे और बाद में उन्होंने 2017 में भारत आकर एक बच्ची निशा को गोद लिया। इसके बाद दोनों ने सरोगेसी के जरिए अपने दो बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर का भी स्वागत किया।
एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने रिलेशनशिप को लेकर बताया था कि 'मुझे लगता है कि मैं एक पुराने-स्कूल वाली रोमांटिक लड़की हूं। मैं अभी भी वह शख्स हूं जो लोगों के साथ बातचीत करने, व्यक्तिगत बातचीत करने और अपनी प्रतिक्रियाओं को सहजता से स्वीकार करने में दृढ़ता से विश्वास करती है। डेटिंग के आधुनिक नियम बदल गए हैं। युवाओं में वर्चुअल डेटिंग बहुत पसंद की जा रही है और यह सुविधा लेकर आई है, लेकिन मुझे लगता है कि इसने नए लोगों से मिलने और स्पष्ट समीकरण बनाने के आकर्षण को भी दूर कर दिया है जो कि एक संबंध बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।'