टीवी अभिनेत्री अविका गौर आज भी बालकी वधू में निभाए अपने किरदार आनंदी के नाम से जानी जाती हैं। सीरियल के जरिए उन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया हालांकि उसके बाद अविका कुछ सीरियल में नजर आईं लेकिन वह अपनी उसी इमेज में बंध गईं। टीवी पर बहू के किरदार में नजर आने वालीं अविका सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अंदाज में दिखती हैं। अब वह अपनी एक तस्वीर की वजह से चर्चा में हैं जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
क्या ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी? वायरल हुई तस्वीर के बाद पूछ रहे फैंस
तस्वीर में अविका क्रिश्चियन ब्राइड बनी हैं। उन्होंने सफेद रंग का वेडिंग गाउन और वेल पहना है। साथ ही दूल्हे का हाथ थामा हुआ है। दोनों एक दूसरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। अविका ने कैप्शन में लिखा- ‘आखिरकार, कादिल- स्टे ट्यून।‘ उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद जहां कुछ फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे तो वहीं कहीं उनसे नाराज भी दिखे।
एक यूजर ने लिखा- ‘हैप्पी मैरिड लाइफ।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘आप दोनों को बहुत बहुत बधाई।‘ एक फैन ने कहा- ‘मेरा दिल तोड़ दिया आपने। मैं आपसे बहुत प्यार करता था।‘ एक ने लिखा कि ‘आखिरकार आनंदी ने असल जिंदगी के जगिया को पा लिया।‘
तो चलिए बताते हैं कि आखिर इस तस्वीर की सच्चाई क्या है। दरअसल अविका और आदिल ने शादी नहीं की है। बल्कि यह उनके आने वाले गाने का प्रमोशन है। जल्द ही अविका नए गाने में नजर आएंगी जिसमें उनका लुक एक दुल्हन का है।
अविका इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया था। मिलिंद टीवी रिएलिटी शो रोडीज में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं।
होली के दिन यूं वक्त बिता रहे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, तस्वीर साझा कर दिए संकेत