बॉलीवुड में काफी कम वक्त में ही अपने लिए अलग मुकाम बना चुकीं अभिनेत्री सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। सनी लियोनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का किसी न किसी तरह से मनोरंजन करती रहती हैं। ऐसे में अब सनी लियोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
'मिसेज इंडिया' बनीं सनी लियोनी, करीब सात लाख बार देखे गए वीडियो से पूछा- 'मोगेंबो खुश होगा क्या'
दरअसल हाल ही में सनी लियोनी ने एक टिकटॉक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में सनी लियोनी के हाथ में एक बड़ा सा रिंग है, जिससे वो खेलती नजर आ रही हैं। लेकिन इस रिंग की खासियत ये है कि इस रिंग की मदद से सनी लियोनी गायब हो पा रही हैं।
इस मजेदार वीडियो को साझा करते हुए सनी लियोनी ने लिखा, 'मुझे अब गायब होने के लिए घड़ी की जरूरत नहीं है।' इस कैप्शन के साथ ही सनी लियोनी ने कुछ हैशटैग भी इस्तेमाल किए हैं, जिनमें से एक हैशटैग है, ''मोगेंबो खुश होगा क्या''। इस वीडियो को करीब सात लाख बार देखा जा चुका है।
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
आपको बता दें कि सनी लियोनी का ये वीडियो कैप्शन की वजह से अधिक खास हो गया है क्योंकि फिल्म मिस्टर इंडिया इन दिनों अपने पार्ट 2 की वजह से सुर्खियों में है। मिस्टर इंडिया 2 को लेकर कई सितारों के बीच विवाद भी देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि मिस्टर इंडिया का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था। इस बीच के दूसरा पार्ट बनाने की बात के बाद से निर्देशक अली अब्बास जफर सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद शेखर कपूर, अनिल कपूर और सोनम कपूर ने भी इस मुद्दो को लेकर अपनी बात रखी थी।
पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के लिए अनुपम ने सुझाया 'नमस्ते' का रास्ता, वीडियो वायरल