{"_id":"5b96096c867a557f6c06814b","slug":"sushmita-sen-shared-emotional-post-on-the-death-of-former-miss-universe-chelsi-smith","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पूर्व विश्व सुंदरी चेल्सी स्मिथ का 45 की उम्र में निधन, 23 साल पहले सुष्मिता सेन ने पहनाया था ताज","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
पूर्व विश्व सुंदरी चेल्सी स्मिथ का 45 की उम्र में निधन, 23 साल पहले सुष्मिता सेन ने पहनाया था ताज
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में विश्व सुंदरी का ताज जीतकर भारत का मान बढ़ाया था। इस खिताब तक पहुंचने का सफर वह कई बार इंटरव्यू के दौरान शेयर कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे सुष्मिता सेन बहुत दुखी हो गई है। इस बात की जानकारी सुष्मिता ने खुद सोशल मीडिया पर दी जिसके बाद से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।
Trending Videos
2 of 5
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया - 'मुझे उनकी मुस्कान और उनका व्यक्तित्व काफी पसंद था। मेरी दोस्त की आत्मा को शांति मिले। मिस यूनिवर्स 1995 स्मिथ।' इस भावुक पोस्ट के साथ सुष्मिता ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह स्मिथ को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाती हुई नजर आ रही हैं। स्मिथ लिवर कैंसर से जूझ रही थीं और शनिवार को मजह 45 की उम्र में उनका निधन हो गया।
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में तो वहीं स्मिथ ने 1995 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। सुष्मिता के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह परंपरा के अनुसार अपने बाद यानी कि एक साल बाद 1995 में मिस यूनिवर्स चुनी गई स्मिथ को ताज पहना रही हैं।
4 of 5
Chelsi Smith
इस दुखद खबर से सुष्मिता के अलावा स्मिथ से जुड़े हुए सभी लोग बेहद भावुक है। इस बीच मिस यूनिवर्स रह चुकीं स्मिथ की करीबी दोस्त और टेलीविजन स्टार शेना मॉक्लर ने इंस्टाग्राम पर लिखा - 'यह बेहद दुख की घड़ी है। मुझे यह लिखते हुए दुख हो रहा है कि मेरी खूबसूरत दोस्त अब हमारे बीच नहीं है।' स्मिथ ने कई टेलीविजन शो और फिल्मों में भी काम किया है।
सुष्मिता की बात करें तो हाल ही में उनका 'सत्यमेव जयते' के 'दिलबर' गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सुष्मिता जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आई थीं। सुष्मिता लंबे वक्त से फिल्मों से दूर है। आखिरी बार वह साल 2010 में आई फिल्म 'नो प्रोब्लम' में दिखी थी। हालांकि वह अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।