{"_id":"679b6e2cbe45751dcf0f842a","slug":"sussanne-khan-pictures-removed-from-roshan-family-houses-rakesh-roshan-claims-she-is-still-a-family-member-2025-01-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hrithik Sussanne: रोशन परिवार के घरों से हटी सुजैन की तस्वीर, लेकिन, राकेश का दावा, वह अब भी पारिवारिक सदस्य","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Hrithik Sussanne: रोशन परिवार के घरों से हटी सुजैन की तस्वीर, लेकिन, राकेश का दावा, वह अब भी पारिवारिक सदस्य
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 30 Jan 2025 05:59 PM IST
सार
Hrithik Sussanne: राकेश रोशन ने हाल ही में पहली बार एक यूट्यूब चैनल पर ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान को लेकर बात की।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेब सीरीज ‘द रोशन्स’ में संगीतकार रोशन की पत्नी इरा की बात होती है। अभिनेता से निर्माता और निर्देशक बने राकेश रोशन की पत्नी पिंकी की न सिर्फ बात होती है, बल्कि ये भी बताया जाता है कि कैसे उस जमाने के मशहूर निर्माता निर्देशक जे ओम प्रकाश ने रोशन परिवार के साथ अपने परिवार का रिश्ता किया। संगीतकार राजेश रोशन की शादी कैसे हुई, इसका भी रोचक किस्सा है। लेकिन, ऋतिक रोशन की पत्नी रहीं सुजैन पूरी सीरीज से लापता हैं।
वेब सीरीज ‘द रोशन्स’ में न ऋतिक और सुजैन के प्रेम का जिक्र होता है, न ही अलगाव का। और, न ही उस वजह का जिक्र होता है जिसके चलते ऋतिक रोशन के घर में तूफान उठा था। तब ऋतिक रोशन ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “इंसान दुनिया जीत सकता है लेकिन रिश्तों में हार जाता है।” ऋतिक ने अपनी पत्नी सुजैन के बारे में जो जाना था, उसका पता फिल्म जगत में अधिकतर लोगों को है लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता।
अब जाकर ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने खुद एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में इस पर रोशन परिवार का पक्ष रखा है। राकेश कहते हैं, “जो कुछ भी हुआ, वह इन दोनों के बीच हुआ है। मेरे लिए सुजैन आज भी वही सुजैन हैं। उन दोनों को प्यार हुआ, उन दोनों को कोई गलतफहमी हुई और उन्हें ही इसे सुलझाना है। हमारे लिए सुजैन अब भी घर की सदस्य हैं।”
Rajesh Roshan: कुंवारा बाप से चमकी थी राजेश रोशन की किस्मत, ऋतिक के चाचा ने बैक-टू-बैक दिया हिट संगीत
4 of 5
द रोशंस
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
लेकिन, रोशन परिवार के घर, दफ्तर तक दखल रखने वाले लोग बताते हैं कि सुजैन की अब एक भी तस्वीर रोशन परिवार के आसपास कहीं नहीं दिखती। मुंबई से लेकर लोनावला तक कहीं भी सुजैन का चेहरा रोशन परिवार के घरों में नहीं दिखता है। सबा आजाद की तस्वीरें जरूर अब इनमें से तमाम जगहों पर दिखने लगी हैं।
विज्ञापन
5 of 5
द रोशंस
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
उधर, सुजैन इन दिनों अर्सलान गोनी के साथ खुश हैं। राकेश रोशन ने ये भी माना है कि उनके अपने बच्चों संग रिश्ते सहज नहीं रहे हैं। वह कहते हैं, “दोनों मुझसे अब जाकर खुलकर बात करने लगे हैं। पहले दोनों अपनी बातें मेरे साथ साझा करने से शायद डरते थे।”
संबंधित वीडियो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।