{"_id":"679b5ff04b36a57082056e93","slug":"malyalam-films-hindi-remake-of-deva-mumbai-police-bhagam-bhag-bhool-bhulaiyaa-bodyguard-boss-billu-barber-2025-01-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Malyalam Remake: देवा से पहले इन मलयालम फिल्मों का बन चुका है हिंदी रीमेक, सलमान खान-अक्षय की फिल्म भी शामिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Malyalam Remake: देवा से पहले इन मलयालम फिल्मों का बन चुका है हिंदी रीमेक, सलमान खान-अक्षय की फिल्म भी शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 30 Jan 2025 05:04 PM IST
सार
Malyalam Films Hindi Remake: फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि देवा एक मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' की हिंदी रीमेक है। देवा से पहले भी कई मलयालम फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाए जा चुके हैं। देखिए पूरी लिस्ट....
विज्ञापन
शाहिद कपूर की देवा से पहले इन फिल्मों का बना हिंदी रीमेक
- फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनित फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। यह मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' की हिंदी रीमेक है। दोनों ही फिल्मों को रौशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट और बॉबी-संजय ने लिखा है। देवो में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगे। वहीं मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' में पृथ्वीराज सुकुमारन, जयसूर्या और रहमान मुख्य भूमिकाएं निभाई।
Trending Videos
मन्नार मथाई स्पीकिंग की हिंदी रीमेक है भागम भाग
- फोटो : सोशल मीडिया
भागम भाग - मन्नार मथाई स्पीकिंग
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित और नीरज वोरा द्वारा लिखित 'भागम भाग' एक कॉमेडी फिल्म है। हिंदी फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'भागम भाग' दरअसल, मलयालम फिल्म 'मन्नार मथाई स्पीकिंग' की हिंदी रीमेक है। इस मलयालम फिल्म को मणि सी. कप्पन द्वारा निर्मित-निर्देशित और सिद्दीकी-लाल द्वारा लिखित है। फिल्म में मुकेश, इनोसेंट, साई कुमार, वाणी विश्वनाथ, बीजू मेनन के अलावा कई अभिनेताओं ने अभिनय किया है।
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित और नीरज वोरा द्वारा लिखित 'भागम भाग' एक कॉमेडी फिल्म है। हिंदी फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'भागम भाग' दरअसल, मलयालम फिल्म 'मन्नार मथाई स्पीकिंग' की हिंदी रीमेक है। इस मलयालम फिल्म को मणि सी. कप्पन द्वारा निर्मित-निर्देशित और सिद्दीकी-लाल द्वारा लिखित है। फिल्म में मुकेश, इनोसेंट, साई कुमार, वाणी विश्वनाथ, बीजू मेनन के अलावा कई अभिनेताओं ने अभिनय किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मणिचित्राथजु की हिंदी रीमेक है भूल भुलैया
- फोटो : सोशल मीडिया
भूल भुलैया - मणिचित्राथजु
2007 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'भूल भुलैया' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया और इसका निर्माण भूषण कुमार और किशन कुमार ने किया है। इस फिल्म में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीशा पटेल मुख्य किरदार में नजर आए। इसकी सफलता के बाद अभी तक इसके तीन सीक्वल आ चुके हैं। दरअसल, 'भूल भुलैया' मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथजु' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में मोहनलाल, सुरेश गोपी और शोभना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है।
2007 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'भूल भुलैया' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया और इसका निर्माण भूषण कुमार और किशन कुमार ने किया है। इस फिल्म में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीशा पटेल मुख्य किरदार में नजर आए। इसकी सफलता के बाद अभी तक इसके तीन सीक्वल आ चुके हैं। दरअसल, 'भूल भुलैया' मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथजु' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में मोहनलाल, सुरेश गोपी और शोभना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है।
कथा परयुम्पोल की हिंदी रीमेक है बिल्लू बार्बर
- फोटो : सोशल मीडिया
बिल्लू बार्बर - कथा परयुम्पोल
2009 की हिंदी फिल्म 'बिल्लू बार्बर' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। इसमें इरफान खान के अलावा शाहरुख खान और लारा दत्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। यह फिल्म मलयालम फिल्म कथा परयुम्पोल की हिंदी रीमेक है।
यह भी पढ़ें:
Prabhas-Spirit: 'स्पिरिट' की शूटिंग मई 2025 में होगी शुरू? प्रभास की कॉप थ्रिलर जानिए कब होगी रिलीज
2009 की हिंदी फिल्म 'बिल्लू बार्बर' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। इसमें इरफान खान के अलावा शाहरुख खान और लारा दत्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। यह फिल्म मलयालम फिल्म कथा परयुम्पोल की हिंदी रीमेक है।
यह भी पढ़ें:
Prabhas-Spirit: 'स्पिरिट' की शूटिंग मई 2025 में होगी शुरू? प्रभास की कॉप थ्रिलर जानिए कब होगी रिलीज
विज्ञापन
बॉडीगार्ड का रीमेक इसी नाम से है
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉडीगार्ड- बॉडीगार्ड
2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्दीकी ने किया है। 2010 में इसी नाम की मलयालम फिल्म की यह हिंदी रीमेक है, जिसे खुद सिद्दीकी ने ही निर्देशित किया था। हिंदी 'बॉडीगार्ड' में सलमान खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं मलयालम फिल्म 'बॉडीगार्ड' में दिलीप के साथ नयनतारा और मिथरा कुरियन मुख्य भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें:
Vicky Kaushal-Kabir Khan: कबीर खान के साथ फिल्म में काम करेंगे विक्की कौशल? प्रोजेक्ट को लेकर चल रहा है काम
2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्दीकी ने किया है। 2010 में इसी नाम की मलयालम फिल्म की यह हिंदी रीमेक है, जिसे खुद सिद्दीकी ने ही निर्देशित किया था। हिंदी 'बॉडीगार्ड' में सलमान खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं मलयालम फिल्म 'बॉडीगार्ड' में दिलीप के साथ नयनतारा और मिथरा कुरियन मुख्य भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें:
Vicky Kaushal-Kabir Khan: कबीर खान के साथ फिल्म में काम करेंगे विक्की कौशल? प्रोजेक्ट को लेकर चल रहा है काम