शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' कल यानी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यही वजह है कि अभिनेता इन दिनों अपनी इस फिल्म का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बीच हाल ही में शाहिद ने सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनीथिंग' सत्र का आयोजन किया।
Shahid Kapoor: समकालीन अभिनेता से लेकर पसंदीदा पुलिस फिल्म तक, शाहिद ने फैंस के सवालों के दिए खुलकर जवाब
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने हाल ही में एक 'आस्क मी एनीथिंग' सत्र के दौरान अपने फैंस के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।
इस सत्र के दौरान अभिनेता ने अपने फैंस के साथ दिलचस्प बातचीत की। इस बातचीत में शाहिद ने इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े समकालीन सितारों, ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर को अपने पसंदीदा अभिनेता के तौर पर चुना। जब एक फैन ने उनसे उनकी पसंदीदा पुलिस फिल्म के बारे में पूछा तो शाहिद ने बिना देर किए अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म 'जंजीर' का नाम लिया।
Zanjeer https://t.co/DwzzM2YJ3T
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 30, 2025
I love Hrithik and Ranbir. https://t.co/pFtSzA5tXw
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 30, 2025
अपने फैंस से बात करते हुए शाहिद ने उन्हें प्रेरित भी किया। उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट 'देवा' के बारे में बात करते हुए दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की और उन लोगों को उम्मीद न छोड़ने की सलाह दी जो किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। शाहिद ने सत्र को समाप्त करते हुए लिखा, "ठीक है, अब मुझे जाना होगा। सभी को ढेर सारा प्यार। हमेशा वास्तविक बने रहें और हर दिन को खास बनाएं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म देवा में पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इसमें पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
इससे पहले शाहिद कपूर को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी थीं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 85.16 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सेमी-हिट साबित हुई थी।
संबंधित वीडियो