बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इसी के चलते कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। हाल में स्वरा की WhatsApp चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वो ट्वीट के लिए सौदा करती हुई नजर आईं। इस चैट के वायरल होने पर स्वरा खुद सामने आईं और इसकी असली सच्चाई बताई।
फर्जी ट्वीट के 200 रुपये, ऐसी WhatsApp चैट हुई वायरल तो स्वरा ने सामने आ फैंस को दी वार्निंग
दरअसल स्वरा भास्कर ने अपने एक ट्वीट में दो अक्तूबर 2017 का एक न्यूज आर्टिकल पोस्ट कर दिया था। दो साल पुरानी इस खबर में गुजरात के किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या की खबर थी। इसके लिए बाद में स्वरा ने माफी भी मांगी लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Pls note : this is a news article (ironically) from 2nd October 2017.. I hadn’t seen the date when I read the article. My bad! Still pretty shitty though ! Are the perpetrators behind bars??? https://t.co/etjyrBuj7o
इस पोस्ट के नीचे कमेंट में एक यूजर ने व्हाट्सएप चैट शेयर की। इसमें स्वरा भास्कर को भेजे गए संदेश थे, जिसमें उन्हें आर्टिकल ट्वीट करने के लिए पैसे देने की बात कही गई। इस पर स्वरा ने जवाब देते हुए कहा कि ये पूरी तरह से फर्जी चैट है।
हमने तो पहले ही बोला था 😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/LGipDdU73E Tacky film ka tacky script and ghatiya photoshop 🙄 #Fake https://t.co/bjjsD6Ufrc
हाल में स्वरा ने मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ काटने का विरोध किया था। स्वरा ने ट्वीट किया- और ये शुरू हो गया। आरे जंगल नष्ट हो रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा जल्द ही फराज आरिफ की फिल्म शीर कोरमा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी और दिव्या दत्ता भी होंगी।
17 रिकॉर्ड तोड़ चुकी टाइगर-ऋतिक की 'वॉर', कमाई में अब भी इन पांच फिल्मों से है बड़ी टक्कर