बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फिल्मों के अलावा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। ऐसे में स्वरा ने इस बार बीजेपी के एक सांसद को निशाने पर लिया और फटकार लगा दी। स्वरा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
स्वरा भास्कर पर किए गए अश्लील कमेंट को भाजपा सांसद ने किया लाइक, एक्ट्रेस ने ऐसे लगा दी क्लास
दरअसल हाल ही में स्वरा ने अपने फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया था। उस पोस्ट को स्वरा ने कैप्शन दिया था- 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए...'। स्वरा के उस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर्स ने घटिया और अश्लील कमेंट किया था। वहीं फैजाबाद से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने उस अश्लील कमेंट को लाइक किया था।
अब स्वरा ने कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए एक और ताजा ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ एक्ट्रेस ने दो फोटो भी शेयर की। एक फोटो में लल्लू सिंह द्वारा लाइक किए गए कमेंट के साथ ही पोस्ट पर शख्स का अश्लील कमेंट दिख रहा है। वहीं दूसरे फोटो में स्वरा का लल्लू सिंह को संदेश है।
मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी अयोध्या के सांसद @LalluSinghBJP आपके handle ने कल रात एक ट्वीट ‘like’ किया था! आपका वो छोटा सा action एक बहुत गहरी सामाजिक समस्या और मानसिकता को दर्शाता है। कृपया मेरा संदेश पढ़ने का कष्ट करें! 🙏🏿 #notcool #notokay pic.twitter.com/wO5O6SjEI0
पोस्ट के दूसरे फोटो में स्वरा ने लिखा- 'माननीय सांसद महोदय श्री लल्लू सिंह जी' आप मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं लोक सभा में। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई है और इस देश के साइबर क्राइम कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई उस घटिया ट्वीट को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन दे रहे हैं।'
स्वरा यही नहीं रूकीं और आगे पोस्ट पर उन्होंने लिखा- 'आप मेरे पिता की उम्र के हैं, इस देश के संसद का हिस्सा हैं। आपको महिलाओं की इज्जत करने का उदाहरण बनना चाहिए, राम राज्य के संस्कारों का प्रतीक बनना चाहिए ना कि सड़कछाप गुंडई की वाह- वाही करनी चाहिए। यह न तो आपको शोभा देता है ना ही आपके पद के अनुकूल है। सादर- स्वरा भास्कर।
पढ़ें: Nach Baliye 9: रवीना के साथ डांस कर रहे थे सनी देओल, भावुक बेटे करण की वजह से वीडियो हुआ वायरल