सब्सक्राइब करें

‘देवदूतों’ की इस गाथा को मिला ऑस्कर रेस में मौका, भारतीय मूल की फिल्मकार ने बनाई अद्भुत डॉक्यूमेंट्री

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: Mishra Mishra Updated Wed, 27 Jan 2021 10:37 PM IST
विज्ञापन
Sweta Rai documentary film A Pandemic Away from the Motherland in Oscar 2021
ए पैंडेमिक: अवे फ्रॉम द मदरलैंड - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की फिल्मकार श्वेता राय की बनाई हुई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑस्कर पुरस्कार की रेस में शामिल होने में कामयाब रही है। 'ए पैंडेमिक: अवे फ्रॉम द मदरलैंड' (एक महामारी: मातृभूमि से दूर) नाम की इस फिल्म को दुनिया भर में खूब वाहवाही मिली है और श्वेता ने इस फिल्म की अधितकर जिम्मेदारी खुद उठाई है। पांच डॉक्टरों पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में उन लम्हों को कैद किया गया है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा पीड़ित थे, लेकिन इन ‘देवदूतों’ ने अपनी जान जोखिम में डाल मानवता की सेवा की।


 

Trending Videos
Sweta Rai documentary film A Pandemic Away from the Motherland in Oscar 2021
श्वेता राय - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

श्वेता राय ने 65 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ए पैंडेमिक- अवे फ्रॉम द मदरलैंड' को इस कोरोना काल में लॉकडाउन के तहत लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में रहकर ही फिल्माया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से बिगड़ी स्थिति अब तक ठीक नहीं है। इस वायरस से डॉक्टरों समेत बहुत से लोगों ने लड़ाई लड़ी लेकिन यह वायरस अब तक काबू में नहीं। श्वेता ने अपनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उन सभी कोरोना वॉरियर्स को हीरो के रूप में दिखाया है जो इस वायरस से लड़ने में अब तक लगे हुए हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sweta Rai documentary film A Pandemic Away from the Motherland in Oscar 2021
ए पैंडेमिक: अवे फ्रॉम द मदरलैंड - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ए पैंडेमिक: अवे फ्रॉम द मदरलैंड' के बारे में श्वेता कहती हैं, ‘यह कहानी किसी भी अप्रवासी हेल्थ केयर वर्कर की हो सकती है जो इस जानलेवा वायरस से लड़ रहा हो। इस वायरस ने हर किसी की जिंदगी बदल दी। इस वायरस ने हर किसी को अंदर से तोड़ दिया। एक वक्त तो ऐसा भी रहा जब आवश्यक कार्य में लगे लोगों के अलावा अपने घरों से कोई भी बाहर ही नहीं निकल सकता था। ऐसे में यह डॉक्यूमेंट्री बनाना बहुत मुश्किल था।'
 

Sweta Rai documentary film A Pandemic Away from the Motherland in Oscar 2021
श्वेता राय - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अपनी बात जारी रखते हुए श्वेता कहती हैं, 'जब मैंने अपनी टीम को बताया कि हम इस डॉक्यूमेंट्री को अमेरिका और भारत दोनों में ऑनलाइन ही शूट करेंगे तो मेरे सिनेमैटोग्राफर डेविड बौजा और मेरे वीडियो एडीटर जोश मस्केटीन ने तुरंत हां कह दी। मैंने और डेविड ने मिलकर जूम और व्हाट्सएप कॉल के जरिए डॉक्टरों के साथ इस फिल्म को शूट किया। जोश के लिए यह एक चुनौती रही कि वह इस फिल्म को अलग-अलग साधनों से संपादित करते रहे। कभी-कभी डॉक्टर अपने निजी बातें भी खुद ही शूट कर देते थे।'
 

 

विज्ञापन
Sweta Rai documentary film A Pandemic Away from the Motherland in Oscar 2021
श्वेता राय - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
श्वेता के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री के कुछ दृश्य देखने वालों को झकझोर भी सकते हैं, लेकिन उन्होंने हर उस पल को कैमरे में कैद किया जो लोगों के सामने घट रहा था। इसमें कुछ भी सजावटी नहीं है। सच कभी सजावटी हो भी नहीं सकता। श्वेता अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ए पैंडेमिक: अवे फ्रॉम द मदरलैंड' को दुनिया के हर दर्शक तक पहुंचाना चाहती हैं और इसके लिए उनके पास काफी प्रस्ताव भी आते रहे हैं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed