{"_id":"6570259373e996d35105c50b","slug":"tejas-star-kangana-ranaut-throwback-video-viral-on-problematic-characters-amid-ranbir-kapoor-film-animal-row-2023-12-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Animal: एनिमल को लेकर चल रही बहस के बीच कंगना रणौत का पुराना वीडियो वायरल, समस्याग्रस्त किरदारों पर कही ये बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Animal: एनिमल को लेकर चल रही बहस के बीच कंगना रणौत का पुराना वीडियो वायरल, समस्याग्रस्त किरदारों पर कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Wed, 06 Dec 2023 01:11 PM IST
सार
बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत का यह वीडियो आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के एक एपिसोड का है। इस वीडियो में कंगना समस्याग्रस्त चरित्र दिखाने के परिणामों को लेकर बातचीत कर रही हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर स्टारर एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है। एक तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म को जबर्दस्त तारीफ मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर जहरीली मर्दानगी को बढ़ावा देने के लिए फिल्म की कड़ी ओलचना भी हो रही है। संदीप रेड्डी वांगा को अपनी पिछली फिल्में अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह में समस्याग्रस्त पुरुष पात्रों के लिए कड़ी आलचना झेलनी पड़ी थी। एनिमल को लेकर हो रही तमाम चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर कंगना रणौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
Trending Videos
2 of 5
एनिमल, कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत का यह वीडियो आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के एक एपिसोड का है। इस वीडियो में कंगना समस्याग्रस्त चरित्र दिखाने के परिणामों को लेकर बातचीत कर रही हैं। कंगना ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रही हूं कि डार्क सिनेमा नहीं होना चाहिए या वास्तविकता नहीं दिखाई जानी चाहिए। लेकिन अगर यह दिखाया गया है तो इसके परिणाम दिखाना भी महत्वपूर्ण है।'
कंगना ने आगे कहा, 'इससे लड़की और उसके भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ता है और लड़के पर भी इसका क्या प्रभाव पड़ता है। इसलिए, इसका कोई सुखद अंत नहीं हो सकता।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे लोग यह मानने लगते हैं कि फिल्मी हीरो की हरकतें उनसे प्रेरित होती हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे लड़के बड़े होने पर दूसरों की रैगिंग करना शुरू कर देते हैं। वे न केवल लड़कियों को बल्कि सभी को, यहां तक कि उनके माता-पिता को भी परेशान करते हैं।'
4 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : instagram
'वे असामाजिक लोग हैं जो सभी के लिए समस्याग्रस्त हैं। उन्हें लगता है कि फिल्मों में ऐसे किरदार उनके व्यवहार को सही ठहराते हैं। वे किरदार के जैसी ही शर्ट पहनेंगे और खुद को समझाएंगे कि वे सही हैं क्योंकि फिल्में उनके बारे में बन रही हैं। उन्हें लगता है कि हीरो उनसे प्रेरित हैं।'
इससे पहले आमिर ने फिल्मों में दिखाई जा रही हिंसा पर बात करते हुए कहा था, 'निर्देशक जो इतने प्रतिभाशाली नहीं हैं, वह अपनी फिल्मों को सफल बनाने के लिए हिंसा को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं।' फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बहस के बीच एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पांच दिन में वर्ल्डवाइड 481 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।