देश में फिल्म निर्माताओं और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। सिनेमाघरों में काम करने वाले भी उम्मीद में हैं कि अगले अनलॉक से उनके घर का चूल्हा जलना भी आसान हो जाएगा। क्रिस्टोफर नोलन अपनी अगली फिल्म 'टेनेट' की मीडिया स्क्रीनिंग कर चुके हैं। साथ ही नए ट्रेलर में ये भी कह चुके हैं कि फिल्म तीन सितंबर को वहां रिलीज जरूर होगी, जहां थिएटर खुल गए हैं। भारत में सिनेमाघर खुलेंगे कि नहीं ये तो केंद्र सरकार को ही तय करना है लेकिन क्षेत्रीय राजनीति में इसे लेकर हलचल शुरू हो चुकी है।
'टेनेट' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, सिनेमाघर खोलने के लिए सुप्रिया सुले ने लिखी सरकार को चिट्ठी
सिनेमा ओनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सांसद सुप्रिया सुले से एक आवेदन देकर गुजारिश की है कि वह सिनेमाघरों के मालिकों की हालत समझते हुए उन्हें थिएटर्स को फिर से खोलने की इजाजत दिलाने में उनकी मदद करें। सुप्रिया ने इस आवेदन को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार से अपील की है कि वह सिनेमाघरों के मालिकों की इस गुजारिश को ध्यान में रखते हुए कोई सकारात्मक रास्ता निकालें।
देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था। तभी से सभी सिनेमाघरों में पर ताले लटके हुए हैं। देश में बाकी काम धंधों को शुरू करने की तो धीरे-धीरे इजाजत मिल गई है लेकिन सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत अब भी नहीं मिली है। केंद्र सरकार ने हाल ही में फिल्म निर्माताओं को भी फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दे दी है। अब सिनेमाघरों के मालिक भी सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि वह उन्हें भी अपना काम शुरू करने की इजाजत दें।
सिनेमाघर मालिकों की एसोसिएशन ने अपने आवेदन में अपनी मौजूदा परेशानियों का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने यह वादा भी किया है कि अगर उन्हें काम शुरू करने की इजाजत दी जाती है तो वह सरकार की तरफ से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए काम करेंगे। उन्होंने बताया है कि इस समय सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। काम धंधा बंद होने की वजह से उन्हें अपनी और अपने परिवार की जीविका चलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इन सिनेमाघरों में काम करने वाले भी काफी तंगी में हैं।
एसोसिएशन के इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार से गुजारिश करते हुए लिखा है कि कोरोना वायरस की वजह से सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघर बंद है इसलिए राज्य के सिनेमाघर मालिकों के सामने आर्थिक परेशानियां पैदा हो रही हैं। इस समस्या का निवारण करने के लिए और सिनेमाघरों को फिर से शुरू करने के लिए सिनेमा ऑनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष नितिन दातार ने आवेदन दिया है। राज्य सरकार से निवेदन है कि इन सिनेमाघरों के मालिकों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके तुरंत कोई सकारात्मक रास्ता निकाला जाए।