बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की बॉयोपिक फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बाला साहेब की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे (Abhijit Panse) किया है। बीती शाम शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुंबई में 'ठाकरे' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इसमें अलग-अलग फील्ड की कई बड़ी हस्तियों को बुलाया गया था। इस स्क्रीनिंग में अभिजीत पानसे भी पहुंचे थे लेकिन वह नाराज होकर वहां से चले गए।
'ठाकरे' की स्क्रीनिंग में ऐसा क्या हुआ जो भड़क गए डायरेक्टर और संजय राउत से भिड़ गए
बताया जा रहा है कि अभिजीत पानसे फिल्म की स्क्रीनिंग में देर से पहुंचे थे, इसलिए उनके बिना ही शो शुरू कर दिया गया। अभिजीत को यह बात अच्छी नहीं लगी। ऐसी भी खबरें हैं कि संजय राउत और उनके बीच किसी बात पर बहस भी हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय राउत ने पानसे को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इस घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में पानसे और संजय राउत बहस करते नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो...
इस घटना के बाद राज ठाकरे की पार्टी 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' के नेता संदीप देशपांडे ने पानसे से बात की। संदीप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभिजीत ने उनसे कहा कि वह ठाकरे से प्यार करते हैं, इसलिए उन्होंने यह फिल्म बनाई। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #I supportabhijitpanse भी लिखा। इस हैशटैग के साथ एमएनएस के कई फॉलोअर्स ने इस मामले पर ट्विट्स किए हैं।
अभिजित शी फोन वर बोललो तो म्हणाला मी चित्रपट मा बाळासाहेबांच्या प्रेमापोटी केला बाकी कोणी कस वागायचं हा ज्याच्या त्याच्या संस्काराचा प्रश्न#I supportabhijitpanse
देखें ट्वीट...